देवरिया में पति की हैवानियत से डरी महिला ने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर। कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा और फिर किया शर्मनाक कृत्य। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पति की बर्बरता से एक महिला इस कदर डर गई कि वह मानसिक रूप से अवसाद में चली गई। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता के अनुसार, उसका पति आए दिन उससे झगड़ा करता है और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। घटना वाले दिन पति घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसके कपड़े फाड़कर बुरी तरह से पीटा। जब वह गिड़गिड़ाती रही, तब भी पति नहीं रुका और अमानवीयता की हदें पार करते हुए उसके ऊपर पेशाब कर दिया।
अमानवीयता की पराकाष्ठा
पीड़िता ने बताया कि पूरी रात वह कमरे में बंद रही और रोती रही, मगर उसकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं था। इस दर्दनाक घटना के बाद महिला मानसिक रूप से टूट चुकी है और गहरे अवसाद में है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी
सोमवार को महिला ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है और जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।
न्याय की उम्मीद
पीड़िता ने पुलिस से अपील की है कि वह आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए, ताकि भविष्य में किसी और महिला को इस तरह की हैवानियत न झेलनी पड़े।