देवरिया जिले के इजरही गांव में तिलक समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से 4 वर्षीय मासूम की मौत। परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया हंगामा।
अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया। जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित इजरही गांव में शुक्रवार को खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब तिलक समारोह के दौरान एक चार वर्षीय मासूम की तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
हादसा उस वक्त हुआ जब…
जानकारी के अनुसार, मलकौली गांव निवासी दीपक गुप्ता का चार वर्षीय बेटा कार्तिक अपनी मां के साथ अपने ननिहाल इजरही गांव आया हुआ था। गांव में उसके मामा निलेश गुप्ता का तिलक समारोह चल रहा था और घर के दरवाजे पर तैयारी का माहौल था। इस दौरान कार्तिक अन्य बच्चों के साथ दरवाजे पर खेल रहा था। तभी अचानक देवरिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने खेल रहे मासूम को रौंद दिया और चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के बाद परिजन तुरंत कार्तिक को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही मौत की खबर घर पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
बोलेरो चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन
मासूम की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बोलेरो चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम श्रुति शर्मा और सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और बोलेरो की पहचान कर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया।
CO सदर का बयान
सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि बोलेरो वाहन की पहचान की जा रही है और जल्द ही वाहन व चालक को बरामद कर लिया जाएगा।