देवरिया के सलेमपुर स्थित जीएम एकेडमी स्कूल में दसवीं और बारहवीं के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। टॉपर्स को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। पढ़ें पूरी खबर।
ब्यूरो रिपोर्ट
सलेमपुर(देवरिया)। नगर के प्रतिष्ठित जीएम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
टॉपर्स की उपलब्धि
दसवीं कक्षा में निखिल चौहान ने 93% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं अरिदमन और पवन यादव ने 92%, सृष्टि बरनवाल ने 91%, और ओंकार सिंह ने 90% अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
बारहवीं में दीक्षा शर्मा ने 92%, आर्यन कुमार ने 90%, और आयुष कुशवाहा ने 89.4% अंक प्राप्त किए।
इसके अतिरिक्त, विद्यालय के अन्य अनेक छात्र-छात्राएं जैसे प्रिया, सफक, आदिल, अमृता, विराज, जया, हृदयांशु, आयुष, अभिषेक, अनामिका, सिंधु, वरुणा, कुंदन, और दिव्यांका ने भी 80% से 90% के बीच अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया।
विद्यालय में बधाई समारोह का आयोजन
इस सफलता को देखते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी होनहार छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।
उपस्थित गणमान्य शिक्षक
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार सिंह, सीमा पांडेय, अभिषेक मौर्य, परमानंद गोस्वामी, आशुतोष तिवारी, एस के गुप्ता, पुरंजय, अमूल्य तथा आदित्य प्रकाश भी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।