जीएम एकेडमी, सलेमपुर में यूपी स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेटनस और डिप्थीरिया से बचाव हेतु टीडी वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया। जानिए कैसे हुआ बच्चों का टीकाकरण और क्या थे इससे जुड़े दिशानिर्देश।
ब्यूरो रिपोर्ट
सलेमपुर(देवरिया)। नगर के प्रतिष्ठित जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीडी वैक्सीनेशन अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को टेटनस और डिप्थीरिया जैसी गंभीर बीमारियों से बचाने हेतु टीके लगाए गए।
सबसे पहले, एएनएम संध्या शर्मा ने बच्चों को टीडी वैक्सीन के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन टेटनस एवं डिप्थीरिया के संक्रमण से बचाव करता है और गले से जुड़ी बीमारियों जैसे टॉन्सिल्स आदि से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है।
इसके बाद, वरिष्ठ एएनएम शशिकला त्रिपाठी और प्रियंका शर्मा ने बच्चों को सहजता और मुस्कान के साथ टीकाकरण किया। वहीं, एएनएम प्रीति गौतम ने टीके के बाद अपनाए जाने वाले प्रीकॉशन्स के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान, प्रतिरक्षीकरण अधिकारी अभिषेक यादव ने बताया कि प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अतुल कुमार के निर्देशानुसार, सभी विद्यालयों के कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राएं (जन्म वर्ष 2008-2009) एवं कक्षा पांचवीं के छात्र-छात्राएं (जन्म वर्ष 2014-2015) इस अभियान के दायरे में आते हैं।
अंततः, विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी के नेतृत्व में शिक्षकगण दिलीप कुमार सिंह, आशुतोष तिवारी एवं साधना मिश्रा सहित अन्य स्टाफ ने समर्पण भाव से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। यह स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम सिद्ध हुआ।