इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सलेमपुर (देवरिया)। जी एम एकेडमी सलेमपुर देवरिया में विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय में पदोन्नत के क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. संभावना मिश्रा को निदेशिका के पद पर पदोन्नत किया गया, जबकि विद्यालय में प्रारंभ से ही सेवा दे रहे और उपप्रधानाचार्य की भूमिका का निर्वहन कर रहे मोहन द्विवेदी को प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नत किया गया।
ब्लॉक ए और बी के एकेडमिक इंचार्ज की भूमिका का निर्वहन करने वाले दिलीप कुमार सिंह तथा ब्लॉक सी की एकेडमिक इंचार्ज श्वेता राज दोनो को उनके पद पर लगातार कार्य करते रहने की मुहर विद्यालय प्रबंधन द्वारा लगाई गई।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने नए प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी एवं नई निदेशिका डॉ.संभावना मिश्रा को शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए मिठाई खिलाई तथा विद्यालय के संस्थापक स्व. गौरी शंकर द्विवेदी एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. काशीनाथ मिश्र को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने की सलाह देते हुए पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से संस्था को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने का निर्देश दिया।
विद्यालय की नई निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा एवं नए प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी दोनो ने अलग अलग विद्यालय के चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र एवं पूरे प्रबंधन समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते एवं आभार व्यक्त किया साथ ही अपनी कर्तव्यपराणता द्वारा संस्था को अपना बेहतरीन सेवा देने का आश्वासन दिया और सभी कर्तव्यनिष्ठ सहयोगियों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही।
इस मौके पर विद्यालय की शिक्षा समिति, प्रबंधन समिति सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित थे, जिन्होंने अपने नए प्रधानाचार्य एवं निदेशिका को अपनी बधाइयां देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."