जीएम एकेडमी, सलेमपुर में भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिवस में अनुशासन, स्वावलंबन और राष्ट्रभक्ति का शानदार प्रदर्शन। जानें शिविर की प्रमुख गतिविधियाँ और शिक्षकों की भूमिका।
देवरिया ब्यूरो रिपोर्ट
सलेमपुर(देवरिया)। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जीएम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भारत स्काउट एवं गाइड, जनपद देवरिया के तत्वावधान में स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का शानदार आगाज़ हुआ। शिविर के पहले दिन छात्र-छात्राओं में अनुशासन, आत्मनिर्भरता एवं नेतृत्व क्षमता को लेकर गहरी जागरूकता देखने को मिली।
शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा स्काउट ध्वज फहराकर एवं परेड की सलामी लेकर किया गया। तत्पश्चात “दया कर दान भक्ति का” स्काउट गीत का सस्वर गायन हुआ, जिसने वातावरण को प्रेरणादायी बना दिया।
इस अवसर पर जिला ट्रेनर नरसिंह कुमार सिंह, सहायक ट्रेनर आनंद गुप्ता एवं अनीता पांडेय ने विद्यार्थियों को स्काउट तालियों, टोली निर्माण, सैल्यूट करने की विधि जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं का अभ्यास कराया।
प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “स्काउट एवं गाइड न केवल अनुशासन और स्वावलंबन का पाठ पढ़ाता है, बल्कि यह हमें कठिन परिस्थितियों से धैर्यपूर्वक उबरने की कला भी सिखाता है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, सामाजिक समर्पण और सेवा की भावना विकसित होती है।”
इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को अलग-अलग टोलियों में बाँटकर उन्हें टीम लीडरशिप की व्यावहारिक जानकारी दी गई। जिला ट्रेनर नरसिंह कुमार सिंह ने स्काउट की विविध गतिविधियों से बच्चों को परिचित कराया, जिससे उनका उत्साह चरम पर पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि शिविर को सफल बनाने में विद्यालय के स्काउट एवं गाइड ट्रेनर संदीप कुमार और विभूषिका द्विवेदी की विशेष भूमिका रही। इसके अतिरिक्त दिलीप कुमार सिंह, राकेश कुमार मिश्र, पुरंजय कुशवाहा, राहुल सिंह और अमन पांडेय के सहयोग से शिविर का पहला दिन अत्यंत सफल और अनुकरणीय रहा।