
सलेमपुर में ग्लोबल एजुकेशन वर्ल्ड की शुरुआत, रविकांत पाण्डेय ने किया उद्घाटन। अब 12वीं के बाद गरीब छात्र-छात्राओं को मिलेगी निशुल्क उच्च शिक्षा। जानें पूरी खबर।
अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
सलेमपुर,(उत्तर प्रदेश): दीप सेवा संस्थान के तत्वावधान में मोहर भाई चौक, सलेमपुर में “ग्लोबल एजुकेशन वर्ल्ड” का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविकांत पाण्डेय ने फीता काटकर संस्था की शुरुआत की और इस अवसर पर उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा, “हमारा संकल्प है कि 12वीं कक्षा के बाद गरीब छात्र-छात्राओं को पूरी तरह से निशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जाए।”
नवाचार की दिशा में एक कदम आगे
उन्होंने स्पष्ट किया कि संस्था उन विद्यार्थियों की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इसके अंतर्गत नर्सिंग, इंजीनियरिंग, पैरा मेडिकल, मैनेजमेंट,
समान अवसर, सशक्त भविष्य
रविकांत पाण्डेय ने आगे कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य सभी वर्गों के छात्रों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध कराना है। विशेष रूप से उन बच्चों को आगे बढ़ाने की योजना है जिनके माता-पिता आर्थिक तंगी के कारण उनकी पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ हैं।
सामाजिक सहयोग और स्वागत समारोह
संस्था के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप गोंड ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बी.एन. दूबे, कृपाशंकर तिवारी, अनुप उपाध्याय, अफरोज अंसारी, मिथिलेश चौरसिया, ओमप्रकाश मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, प्रवीण कुशवाह, डॉ. नारायण, डॉ. आनंद, अमरजीत और नंदू जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।