ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने आतंकी हमले का बदला लिया। इस बीच, बलिया के किसान नवीन राय ने जवानों के लिए अनाज दान कर देशभक्ति की मिसाल पेश की।
जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
भारत की कार्रवाई के बाद देशभर में जोश, किसान ने दिया अनाज
भारतीय सेना ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में की गई, जिसमें भारतीय सेना ने निर्णायक कदम उठाते हुए लगभग 100 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस वीरतापूर्ण कदम के बाद पूरे देश में गर्व और उत्साह का माहौल है।
बलिया का किसान पहुंचा डीएम ऑफिस, अन्न लेकर दिखाई देशभक्ति
इसी जोश और समर्थन की लहर में, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक प्रेरणादायक घटना सामने आई है। पटखौली गांव के निवासी किसान नवीन राय अपने कंधे पर अनाज की बोरी उठाकर सीधे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उनका मकसद था – देश की सीमा पर तैनात जवानों के लिए अन्न दान करना।
उन्होंने डीएम को लगभग एक क्विंटल गेहूं, ज्वार और बाजरा सौंपा और अपील की कि इसे भारतीय सैनिकों तक पहुंचाया जाए। नवीन राय ने स्पष्ट किया, “देश के जवानों को अन्न की कभी कमी नहीं होनी चाहिए। अगर जरूरत पड़ी तो मैं अपनी पत्नी के गहने भी बेच दूंगा लेकिन सैनिकों के लिए भोजन की व्यवस्था करूंगा।”
जवाब में अधिकारियों ने किया सम्मान
किसान के इस देशभक्ति से ओतप्रोत कदम की चारों ओर सराहना हुई। वहां मौजूद अधिकारियों और लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ जैसे नारों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने न सिर्फ नवीन राय की पीठ थपथपाई, बल्कि अनाज को सरकार के माध्यम से सैनिकों तक भिजवाने का आश्वासन भी दिया।
देशभर से उठ रही समर्थन की लहर
इस घटना ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत का हर नागरिक सैनिकों के साथ खड़ा है। चाहे वह सीमा पर बंदूक लिए जवान हो या खेत में हल चलाता किसान, दोनों ही राष्ट्र की सेवा में समर्पित हैं। नवीन राय जैसे लोगों की पहल से पूरे देश में एक सकारात्मक और राष्ट्रवादी माहौल बना है।