Explore

Search

November 1, 2024 10:52 pm

कौन संभालेगा अब मेरी मासूम बच्ची को…व्यथित सिपाही का गंभीर आरोप

3 Views

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

बलिया जिले के सिकंदरपुर थाने में तैनात सिपाही प्रदीप कुमार सोनकर और उनके परिवार ने सिकंदरपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

प्रदीप और उनके परिवार का कहना है कि सिकंदरपुर पुलिस पर उन्हें मामले में सुलह-समझौते के लिए दबाव डालने का आरोप है और वे मामले को रफा-दफा करने के प्रयास में जुटी हैं।

सिपाही प्रदीप कुमार सोनकर ने आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष ने उन्हें छुट्टी नहीं दी, जिसके कारण उनकी पत्नी मनीषा की इलाज के अभाव में मौत हो गई। 

इस घटना से दुखी होकर परिवार ने एसपी बलिया और डीआईजी समेत अन्य अधिकारियों को ट्वीट करके न्याय की गुहार लगाई। एसपी विक्रांतवीर ने मामले की जांच सीओ सिकंदरपुर आशीष मिश्र को सौंप दी है।

बीते शुक्रवार को सिकंदरपुर पुलिस की एक टीम सिपाही के घर आई थी और उनके परिवार से मुलाकात की। पुलिस ने परिवार को सुलह-समझौते का प्रस्ताव दिया और उन्हें प्रलोभन भी दिए, लेकिन पीड़ित परिवार ने इन प्रयासों को ठुकरा दिया। 

परिवार ने पुलिस टीम को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें बिना किसी समाधान के वापस लौटना पड़ा।

सीओ सिकंदरपुर आशीष मिश्र ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और जैसे ही जांच पूरी होगी, रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."