पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इस पर पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर ने भारतीय सेना की तारीफ कर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया। जानिए पूरा मामला।
ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
7 मई को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। इस साहसिक कदम से जहां पाकिस्तान बौखला गया है, वहीं एक और मोर्चे पर उसे असहज कर देने वाला बयान सामने आया है।
दरअसल, नोएडा के रबूपुरा में रह रही पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई की खुलकर सराहना की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए “हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद जय भारत” कहा, जिससे दुश्मन देश को तीखी प्रतिक्रिया देने पर मजबूर होना पड़ा है।
सीमा हैदर का वीडियो वायरल
सीमा हैदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट Seema_Sachin10 से पोस्ट किए गए इस वीडियो में उन्होंने भारतीय सेना के प्रति अपनी निष्ठा और समर्थन जताते हुए लिखा – “जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर, इंडियन आर्मी।”
वतन वापसी पर उठ रहे थे सवाल
गौरतलब है कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सीमा हैदर की नागरिकता और भारत में उनके रहने को लेकर कई सवाल उठने लगे थे। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि उन्हें पाकिस्तान वापस भेज देना चाहिए। हालांकि, अभी तक भारत सरकार की ओर से उनकी नागरिकता पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।
पहलगाम हमले पर जताया था शोक
इससे पहले भी सीमा हैदर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया था। उनके वकील एपी सिंह ने मीडिया को बताया था कि सीमा इस हमले से बेहद आहत हैं और निहत्थे पर्यटकों पर हमला करना अमानवीय कृत्य है।
कैसे आई भारत?
सीमा हैदर की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। PUBG गेम के जरिए उनकी दोस्ती नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से हुई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर उन्होंने अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते 13 मई 2023 को अवैध रूप से भारत प्रवेश कर लिया। बताया जाता है कि दोनों ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह भी किया और तब से सीमा भारत में ही रह रही हैं।
जहां एक ओर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंक के ठिकानों को नष्ट कर देश को गौरवान्वित किया, वहीं सीमा हैदर जैसे बयान पाकिस्तान की असहजता और भारत में बदलते जनमत को दर्शाते हैं। अब देखना यह होगा कि भारत सरकार उनकी नागरिकता को लेकर क्या निर्णय लेती है।