जी.एम. एकेडमी सलेमपुर में मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति हुई। छात्र-छात्राओं ने नृत्य, कविता और गीतों से मां को समर्पित भावनाएं व्यक्त कीं।
ब्यूरो रिपोर्ट
सलेमपुर(देवरिया)। मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय जी.एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की।
इसके पश्चात छात्राओं अनन्या, अनुराधा और वैदेही ने अत्यंत सुंदर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। इसके आगे, कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मां के प्रति समर्पित विविध रंगारंग नृत्य और काव्य प्रस्तुतियाँ हुईं, जो दर्शकों को गहराई तक छू गईं।
विशेष रूप से कृष्णा, आयुष, राजवीर, अयान, नितिन, आकिब, विक्रम, आदर्श, श्रेयांशी, आराध्या, सान्वी, संतोषी, प्रियांशी, आर्या, अदिती, पूर्वी और श्रेयांशी की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने सभागार को तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा दिया।
इसके अतिरिक्त, शिवांश, शिवांग, कुमुद, प्रियांशी और शिवांश सिंह द्वारा प्रस्तुत मातृत्व पर आधारित कविताओं को भी भरपूर सराहना मिली। वहीं कक्षा 4 की स्तुति ने युद्ध जैसे हालातों में नागरिकों की जिम्मेदारी पर आधारित प्रस्तुति देकर समाजिक संदेश दिया।
प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा, “मां का ऋण हम जीवन भर भी नहीं चुका सकते, लेकिन उनके सपनों को पूरा कर उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास कर सकते हैं। हमें माता-पिता और राष्ट्र दोनों के प्रति संपूर्ण समर्पण की भावना रखनी चाहिए।”
कार्यक्रम की सफलता में श्वेता राज, शिवांगी, नम्रता, सरस्वती, अनामिका, रेनू, भारती, सरिता, मधु, अनुष्का, अंशु, और अलका का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।