शादी के नाम पर ठगी करने वाली ‘डाकू दुल्हन’ गुलशाना का खुलासा—12 फर्जी शादियों से करोड़ों की लूट, यूपी के अंबेडकर नगर में पुलिस के हत्थे चढ़ा पूरा गैंग।
ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
अंबेडकर नगर, यूपी। शादी का लाल जोड़ा, आंखों में मासूमियत और लबों पर मोहब्बत के वादे—लेकिन यह सब था एक बेहद शातिर साजिश का हिस्सा। यूपी के अंबेडकर नगर में एक ऐसी ‘डाकू दुल्हन’ का पर्दाफाश हुआ है, जिसने 21 साल की उम्र में 12 शादियां कर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया।
मंदिर में शादी, मंडप से अपहरण का नाटक
बसखारी इलाके के एक मंदिर में जब एक युवक ने अपनी दुल्हन के साथ सात फेरे लिए, तो किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि कुछ ही पलों में वह नवविवाहिता बाइक सवारों के साथ ‘अगवा’ हो जाएगी। दूल्हे ने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया। पुलिस हरकत में आई और जिले की सीमाएं सील कर दी गईं।
असली चेहरा: गुलशाना रियाज खान
पुलिस ने चंद घंटों में दुल्हन को गैंग के साथ रुपये बांटते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वह लड़की गुलशाना रियाज खान है, जो अलग-अलग राज्यों में काजल, सीमा, नेहा और स्वीटी जैसे नामों से नकली शादी कर लोगों को लूटती थी।
शातिर प्लानिंग और मजबूत नेटवर्क
गुलशाना अकेली नहीं थी। उसके गिरोह में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे। कोई मां बनता, कोई बहन और कोई रिश्तेदार। शादी तय करवाने से लेकर नकली कागजात बनाने तक, सभी की जिम्मेदारियां बंटी हुई थीं।
हर शादी के बाद ‘अगवा’ हो जाती थी दुल्हन
जैसे ही फेरे पूरे होते, बाइक सवार ‘गुंडे’ आकर उसे अगवा कर लेते। यह सब प्लानिंग का हिस्सा होता। जब तक लड़का या परिवार कुछ समझ पाते, पूरा गिरोह फरार हो जाता।
पति भी शामिल था साजिश में
गुलशाना की असली शादी जौनपुर के रियाज खान से हुई थी। रियाज दर्जी है, लेकिन हर ठगी में वह अपनी पत्नी से 5% कमीशन लेता था।
गिरफ्तारी और बरामदगी
हरियाणा के रोहतक निवासी सोनू से हुई ठगी के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर गैंग के सभी सदस्यों को पकड़ लिया। बरामद हुए:
72 हजार रुपये नकद, 11 मोबाइल फोन, 1 मोटरसाइकिल, 1 सोने का मंगलसूत्र, 3 फर्जी आधार कार्ड,
गिरफ्तार आरोपी
मोहनलाल, रतन कुमार सरोज, रंजन उर्फ आशु गौतम, मंजू माली, राहुल राज, सन्नो उर्फ सुनीता, पूनम और रुखसार।
पुलिस का बयान: “यह गैंग मैट्रिमोनियल साइट्स और सोशल मीडिया के ज़रिए शिकार ढूंढता था। ये सिर्फ ठग नहीं, पूरे नेटवर्क के साथ काम कर रहे पेशेवर अपराधी हैं।”