मुख्य बिंदु
- युवती के साथ सात दिनों तक हुआ सामूहिक बलात्कार
- आरोपी संख्या 23, जिनमें 12 नामजद और 11 अज्ञात
- 10 आरोपी गिरफ्तार, शेष की तलाश में जुटी पुलिस
- बॉयफ्रेंड और हुक्काबार संचालक भी गिरफ्त में
- पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज
वाराणसी। उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पांडेयपुर क्षेत्र की एक युवती के साथ सात दिनों तक 23 युवकों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की तलाश जारी है।
29 मार्च को लापता हुई थी युवती
युवती 29 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर से निकली थी। परिजनों को यह रोज़मर्रा की बात लगी, लेकिन जब 4 अप्रैल तक वह वापस नहीं लौटी, तो उन्होंने लालपुर-पांडेयपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। संयोग से उसी दिन युवती मिल गई और थाने भी पहुंची, मगर उसने उस समय किसी प्रकार के अपराध की जानकारी नहीं दी।
5 अप्रैल को दर्ज हुई एफआईआर, खुला गैंगरेप का राज
अगले दिन यानी 5 अप्रैल को युवती के पिता ने पुलिस को विस्तृत तहरीर सौंपी, जिसमें आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ नशीला पदार्थ देकर कई स्थानों पर सामूहिक बलात्कार किया गया। हुक्काबार, होटल और लॉज जैसे स्थानों पर उसे लगातार 7 दिन तक शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी गई।
जांच में तेजी: 10 आरोपी गिरफ्त में, गैंग का शक
पुलिस ने हुकुलगंज और लल्लापुर क्षेत्र से 6 युवकों को मौके पर ही हिरासत में लिया।
युवती के बॉयफ्रेंड और एक हुक्काबार संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात युवकों के खिलाफ IPC की धारा 376D, 328, 342, 506 और POCSO एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और बयान की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
जांच की अगली दिशा: तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज की जांच
पुलिस अब घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह सुनियोजित अपराध था। साथ ही, हुक्काबार और होटलों के लाइसेंस, सीसीटीवी, एंट्री रजिस्टर जैसे दस्तावेज भी जांच में शामिल किए गए हैं।
समाज में उबाल, प्रशासन पर सवाल
इस दर्दनाक घटना ने वाराणसीवासियों को झकझोर कर रख दिया है। सामाजिक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और कठोर सजा की मांग की है। उधर, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लगे हैं कि आखिर कैसे इतनी बड़ी वारदात एक हफ्ते तक चलती रही और कोई जानकारी नहीं मिली।
समाचार दर्पण की अपील
हमारी टीम पीड़िता की निजता और गरिमा का सम्मान करती है। हम पाठकों से भी अपील करते हैं कि वे पीड़िता की पहचान उजागर न करें और संवेदनशीलता बनाए रखें।
➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की