google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
अपराध

जब रिहाई भी सजा जैसी लगी: 103 वर्षीय लखन की कहानी हिला देने वाली है

न साथी बचे, न पहचान का कोई चेहरा: 48 साल बाद लखन की रिहाई ने रुला दिया

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

48 साल तक जेल में रहने के बाद 103 वर्षीय लखन की रिहाई हुई। जब वह गांव लौटे तो न पुराने दोस्त बचे थे, न ही घर का कोई पहचान का चेहरा। एक भावुक कर देने वाली कहानी।

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कौशांबी,(उत्तर प्रदेश)। कभी-कभी रिहाई भी आजादी जैसी नहीं लगती। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से आजीवन कारावास की सजा काट रहे 103 वर्षीय लखन की रिहाई इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, लखन ने 48 वर्ष जेल की सलाखों के पीछे बिताए। जब वह बाहर निकले, तो दुनिया पूरी तरह बदल चुकी थी।

1977 में हुई थी गिरफ्तारी, 48 वर्षों बाद मिला न्याय

लखन पुत्र मंगली को वर्ष 1977 में गांव के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। तब से वह निरंतर जेल में ही बंद थे। हालांकि, उनका परिवार उन्हें रिहा कराने के लिए वर्षों से प्रयासरत था।

यह भी पढें- सीरियल किलर राजा कोलंदर: इंसानों की हत्या कर उनका सिर काटता था, फिर मस्तिष्क (ब्रेन) का सूप बनाकर पीता

हालांकि, सफलता उन्हें तब मिली जब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस मामले को गंभीरता से लिया। जेल अधीक्षक अजितेश कुमार ने प्रकरण को प्राधिकरण की सचिव पूर्णिमा प्रांजल को सौंपा, जिन्होंने लीगल एडवाइजर अंकित मौर्य की नियुक्ति की। इसके पश्चात हाईकोर्ट में अपील दायर की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कानून मंत्री को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया। अंततः, हाईकोर्ट ने मानवीय आधार पर लखन की रिहाई का आदेश दिया।

आप को यह भी पसंद आ सकता है  'बेबस नहीं, सुरक्षित हैं हमारे गौवंश'! छीबों गौशाला पर फैलाए जा रहे झूठ से उठता एक बड़ा सवाल

गांव में लौटे तो पहचानने वाला कोई नहीं था

जैसे ही लखन मंगलवार को जेल से रिहा हुए, जेल प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित रूप से घर तक पहुंचाया। परिवार उनकी एक झलक पाने को वर्षों से तरस रहा था। सभी भावुक हो गए, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिक सकी।

दरअसल, जब लखन गांव की गलियों से गुजरे, तो वहां उनके पुराने दोस्तों, जान-पहचान वालों के चेहरे नदारद थे। जिनके साथ उन्होंने उम्र बिताई थी, वे अब इस दुनिया में नहीं रहे।

नई दुनिया में अकेलेपन की पीड़ा

इस प्रकार, लखन की रिहाई किसी आजादी से कम नहीं थी, लेकिन यह एक ऐसी दुनिया में लौटने जैसा था, जो उनके लिए पूरी तरह अपरिचित हो चुकी थी। घर के भीतर भी बहुत से सदस्य उन्हें नहीं पहचानते थे क्योंकि जब वे जेल गए थे, तब वे लोग पैदा भी नहीं हुए थे।

यह भी पढें- महिलाओं को अकेला देखते ही उन्हें जबरन ‘किस’ कर लेता है यह ‘सीरियल किसर’ ; वीडियो ? देखकर आप दंग रह जाएंगे 

नतीजतन, लखन की आंखों में खुशी से ज्यादा ग़म के आंसू थे। उनकी मायूसी इस बात से स्पष्ट झलकती थी कि अब वह न केवल गुजरे वर्षों पर सवाल उठा रहे हैं, बल्कि इस सजा की अवधि को भी कठोर मानते हैं।

आप को यह भी पसंद आ सकता है  और जब बंदर उतार ले गया डीएम साहब का चश्मा तो देखिए वीडियो ? क्या हुआ?

यह भी पढें- भूख, बलिदान और खून ; 17 पतियों की खूनी “ब्लैक विडो” … रौंगटे खड़े करती हैं इसकी कहानी 👇

103 वर्षीय लखन की रिहाई एक कानूनी जीत जरूर रही, लेकिन उनके जीवन के लगभग पांच दशक कैद में बीते। अब जब वह वापस लौटे हैं, तो उनके सामने एक बदली हुई दुनिया है। यह कहानी मानवीय न्याय, संवेदना और समय की क्रूरता का उदाहरण है।

अपराध की दुनिया से लेकर राजनीतिक हलचलों की अद्यतन अपडेट्स के लिए समाचार दर्पण के साथ बने रहें।

290 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close