नरैनी कस्बे में महाराणा प्रताप जयंती पर डायमंड साइन प्ले परिसर में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम। देशभक्ति के नारों और सामूहिक प्रार्थना ने माहौल को किया ओजपूर्ण।
सोनू करवरिया की रिपोर्ट
नरैनी, बाँदा। वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती पर नरैनी कस्बे में एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। डायमंड साइन प्ले परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में नगरवासियों की भारी भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह आयोजन जनसहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया।
कार्यक्रम की शुरुआत: श्रद्धा और सम्मान के साथ
कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना के साथ हुई। जैसे ही पुष्पांजलि अर्पित की गई, वैसे ही पूरा परिसर “जय शिवा सरदार की” और “जय बोलो महाराणा प्रताप की” जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत नारों से गूंज उठा।
देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हुआ माहौल
इसके बाद, उपस्थित जनसमुदाय ने भारत माता से राष्ट्र की सुरक्षा में समर्पित जवानों की सलामती और एक सशक्त भारत की कामना करते हुए सामूहिक प्रार्थना की। यह पल अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक था, जिसमें हर व्यक्ति की आँखों में देश के प्रति प्रेम स्पष्ट दिखाई दे रहा था।
नगरवासियों की उत्साहजनक भागीदारी
कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के नागरिकों की सक्रिय उपस्थिति रही। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने इस आयोजन में अपनी सहभागिता से वीर महाराणा प्रताप के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। नगर में इस प्रकार की एकजुटता और देशप्रेम का उदाहरण कम ही देखने को मिलता है।
गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से उमेश तिवारी, सोनू करवरिया, आदित्य प्रताप सिंह, अमित सिंह, विपिन विनोद, प्रदीप शर्मा, विश्वनाथ, शुभम शुक्ला, अनिल करवरिया, कमल किशोर, प्रियांशु एवं मानस का नाम उल्लेखनीय है। इनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया।
महाराणा प्रताप जयंती पर हुआ यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं था, बल्कि यह देशभक्ति, एकजुटता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति समर्पण का प्रतीक था। ऐसे आयोजन समाज में नई ऊर्जा भरते हैं और आने वाली पीढ़ियों को अपने इतिहास से जोड़ने का कार्य करते हैं।