मऊ में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली भव्य तिरंगा यात्रा, जनसैलाब उमड़ा, देशभक्ति के नारों से गूंज उठा माहौल। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने किया नेतृत्व।
मऊ: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गूंजा ‘भारत माता की जय’, भव्य तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
मऊ। शुक्रवार को मऊ में भारत की सैन्य सफलता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में देशभक्ति की बयार बहती रही। जीवनराम छात्रावास के मैदान से गाजीपुर तिराहे तक ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ निकाली गई, जिसमें सैकड़ों देशप्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस तिरंगा यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव और कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए। लोगों के हाथों में तिरंगे थे और जुबां पर ‘भारत माता की जय’ तथा ‘वंदे मातरम’ के नारे गूंज रहे थे। यात्रा के दौरान डीजे पर देशभक्ति गीतों की गूंज माहौल को और अधिक जोशीला बना रही थी।
प्रदेश अध्यक्ष का बयान
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता देश की सेना की वीरता और केंद्र सरकार की राष्ट्रवादी नीति का नतीजा है। उन्होंने यह भी कहा कि अब भारत आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देने वाला राष्ट्र बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी है। पहलगाम में जिन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया, उन्हें उन्हीं के घर में घुसकर मार गिराया गया।
सीधे शब्दों में संदेश
“ये नया भारत है, जो किसी से डरने वाला नहीं है”, उन्होंने जोर देकर कहा।
मंत्री दारा सिंह चौहान का आह्वान
कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर, गांव-गांव और शहर-शहर तिरंगा लेकर जाएं और सेना के शौर्य की गाथा को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि भारत का सशक्त नेतृत्व किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है।
अन्य गणमान्य लोग भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला प्रभारी रमेश सिंह, विधायक रामविलास चौहान, शकुंतला चौहान, मनोज राय, मुन्ना दुबे, सुनील कुमार गुप्त, अखिलेश तिवारी, प्रवीण गुप्ता, संतोष सिंह, आनंद प्रताप सिंह, राकेश मिश्रा, राघवेंद्र शर्मा, अशोक सिंह, उमेश पांडेय, संजय पांडेय, संगीता द्विवेदी, ज्योति सिंह, प्रीतुलता पांडेय, पूजा राय, सुनील यादव, अंजनी सिंह, मुन्ना गुप्ता, भारतभीम चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।