आजमगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में ब्यूटीशियन कोर्स कर रही छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के उपटापार बांसगांव (भुलई नगर) में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 19 वर्षीय खुशबू पुत्री मिठाई लाल ने अपने ही दुपट्टे से पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुशबू का परिवार रोज की तरह रात को भोजन करके अपने-अपने कमरों में सोने चला गया था। अगले दिन सुबह जब सभी जागे तो खुशबू के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद मिला। उसकी मां सरस्वती देवी ने कई बार आवाज लगाई और दरवाजा पीटकर उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
आखिरकार, परिजनों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ी और जब वे कमरे के अंदर पहुंचे तो देखा कि खुशबू ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। यह दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
खुशबू तीन भाइयों की इकलौती बहन थी और घर पर रहकर ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही थी। इस घटना ने पूरे मोहल्ले को सदमे में डाल दिया है।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही अतरौलिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्र पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं। इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, इस हृदय विदारक घटना के बाद मां सरस्वती देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।