आजमगढ़ के मट्ठ बैजनाथपुर गांव में एक 19 वर्षीय युवती का शव पेड़ से लटकता मिला। शव पर गीली मिट्टी और पैर की स्थिति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अभय सिंह की रिपोर्ट
आजमगढ़, सिधौना। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के मट्ठ बैजनाथपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। लगभग पांच बजे गांव के पास स्थित पोखरे के समीप एक पाकड़ के पेड़ पर 19 वर्षीय युवती का शव लटका मिला। मृतका की पहचान मिश्री लाल गौड़ की पुत्री शीतल कुमारी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसी क्रम में, परिजनों ने बताया कि शीतल गुरुवार रात पढ़ाई करने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी। हालांकि, शुक्रवार तड़के उसका शव घर से लगभग 400 मीटर दूर पेड़ से लटकता हुआ मिला।
हालांकि, शव की स्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। शव पर गीली मिट्टी लगी हुई थी और पैरों की स्थिति जमीन के काफी निकट थी। स्थानीय लोगों का दावा है कि शीतल के पैर जमीन को छू रहे थे।
इसके विपरीत, मेहनाजपुर थाना प्रभारी का कहना है कि युवती के पैर जमीन से कुछ सेंटीमीटर ऊपर थे और उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, शव पर गीली मिट्टी कैसे लगी और घटना की वास्तविकता क्या है, इसकी गहनता से जांच की जा रही है।
इधर, गांव में लटकने की जगह और शव की जमीन से दूरी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से पड़ताल कर रही है और सच्चाई सामने लाने का प्रयास कर रही है।