नरैनी में टप्पेबाजी की वारदात: ऑटो में सवार युवकों ने दो महिलाओं से सोने का मंगलसूत्र और हार छीना। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। जानिए पूरी खबर।
सोनू करवरिया की रिपोर्ट
नरैनी क्षेत्र में टप्पेबाजों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। शुक्रवार को, दो महिलाओं के साथ टप्पेबाजी की वारदात सामने आई, जब वे चौराहे से ऑटो में बैठकर अतर्रा की ओर जा रही थीं। रास्ते में, गैस एजेंसी भवई के पास, ऑटो में सवार कुछ युवकों ने मौका पाकर दोनों महिलाओं के सोने का मंगलसूत्र और हार खींच लिया।
महत्वपूर्ण बात यह है कि टप्पेबाज भी उन्हीं के साथ ऑटो में सवार थे, जिससे वे बिना किसी संदेह के वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। पीड़ित महिलाएं मध्य प्रदेश के पहाड़ी खेड़ा गांव की निवासी हैं और निमंत्रण में शामिल होने अतर्रा जा रही थीं।
इसी बीच, कोतवाली प्रभारी राम मोहन राय ने जानकारी दी कि पीड़ित महिलाओं की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही आरोपियों की पहचान कर, उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
फिलहाल, इस घटना के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल देने की अपील की है।