मऊ में परिवहन आयुक्त के निर्देश पर अनाधिकृत बसों और परमिट उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई। 42 वाहनों की जांच में 7 बसों और 11 ऑटो का चालान, 3 ऑटो सीज किए गए।
जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
मऊ, उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मऊ जिले में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान खास तौर पर उन टूरिस्ट बसों और अन्य सार्वजनिक वाहनों के विरुद्ध था, जो अनधिकृत रूप से अनुमन्य मार्गों से हटकर संचालित हो रहे थे या परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर रहे थे।
अभियान के अंतिम दिन, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मऊ हरिशंकर पाण्डेय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दोहरीघाट ए.के. मिश्रा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी अरविंद कुमार जैशल ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया। इस दौरान कुल 42 वाहनों की जांच की गई।
परिणामस्वरूप, 7 टूरिस्ट बसों और 11 ऑटो रिक्शाओं का चालान किया गया। इतना ही नहीं, नियमों का गंभीर उल्लंघन करने वाले 3 ऑटो रिक्शाओं को संबंधित थानों में सीज भी किया गया।
इसके अलावा, परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान मऊ जिले में अवैध परिवहन को रोकने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ है।