फिरोजाबाद के मईगदोखर गांव में किसान पंचायत के दौरान दो युवकों ने पुलिस इंस्पेक्टर से की अभद्रता, वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा। जानिए पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई।
ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर थाना क्षेत्र के मईगदोखर गांव में आयोजित किसान पंचायत के दौरान पुलिस और किसानों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल, 11 अप्रैल को हुई इस पंचायत में पुलिस की मौजूदगी पर विवाद खड़ा हो गया, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में दो युवक – शीलू सिकरवार और अंशुमान ठाकुर – पुलिस से झगड़ते और धमकी देते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों ‘सिस्टम सुधार संगठन’ से जुड़े हुए हैं और शीलू सिकरवार भारतीय किसान यूनियन (भानु) का पदाधिकारी भी है।
कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों द्वारा शोर मचाने की शिकायत पर एसआई जितेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने माइक से सबको शांत रहने की अपील की, लेकिन इसी बीच दो युवकों ने पुलिस से अभद्र भाषा में बात करते हुए धमकी दे डाली।
वीडियो में युवक कहते दिखे
“जाइके लड़कन का सम्भालो। चलिए यहां से। तमीज से ही बात कर रहा हूं। एक मिनट में दिमाग ठिकाने लगा दूंगा। बता दियो शीलू सिकरवार आयो है।”
पुलिस का पक्ष
थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि उस समय कोई ठोस साक्ष्य मौजूद न होने के कारण तत्काल कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। हालांकि, अब वीडियो वायरल होने के बाद एसआई जितेंद्र कुमार की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा और अभद्रता करने की धाराओं में दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कार्रवाई जारी
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था में बाधा डालने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।