Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 1:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहकर 3 साल तक रिटायर्ड सीओ ने लूटी आबरु, अब कह रहा ‘जानते नहीं! 

84 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

फिरोजाबाद में एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक और मानसिक शोषण करने का मामला उजागर किया है। पीड़िता ने मैनपुरी के पूर्व ट्रैफिक सीओ संजय कुमार वर्मा और उनके आठ सहयोगियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, फिरोजाबाद ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

आरोपों की पूरी कहानी

मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने कहा है कि रिटायर्ड सीओ ने शादी का वादा कर उसे अपने साथ रखा और उसका शारीरिक, मानसिक शोषण किया। पीड़िता ने बताया कि वह 2022 से सीओ के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी और दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। सीओ की पहली पत्नी का 12 साल पहले निधन हो चुका था, और उनकी दो बेटियां थीं जो उनके साथ नहीं रहती थीं।

पीड़िता का दावा है कि 23 अप्रैल 2023 को फिरोजाबाद जिला न्यायालय में दोनों के बीच एक समझौता हुआ था। इसमें सीओ ने पीड़िता को आर्थिक सुरक्षा देने का वादा किया था। समझौते के अनुसार, चार महीनों में मकान देने, हर महीने 20,000 रुपये, इलाज का खर्च, महंगाई भत्ता, और 8 लाख रुपये देने का वादा किया गया था। इसके तहत सीओ ने तीन लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये खाते में दिए थे।

गर्भवती होने पर दवाई देकर कराया गर्भपात

पीड़िता ने आरोप लगाया कि रिलेशनशिप के दौरान वह गर्भवती हो गई थी। इस पर सीओ ने बीमारी की दवा के नाम पर गर्भपात की दवाई दे दी। जब पीड़िता ने विरोध किया तो सीओ ने कहा कि वह सेवानिवृत्ति के बाद ही बच्चे की योजना बनाएंगे।

नोमिनी बनाने और संपत्ति में हिस्सा देने से मुकरा सीओ

पीड़िता ने बताया कि सीओ ने उसे पत्नी के रूप में अपनी सर्विस बुक में नोमिनी बनाने और संपत्ति में बराबर का हिस्सा देने का भरोसा दिलाया था। लेकिन 23 अगस्त 2024 को सीओ ने फोन पर धमकी दी कि वह अपनी बेटियों को ही नोमिनी बनाएंगे और पीड़िता को पहचानने से इनकार कर दिया।

अपहरण और हत्या का भय

पीड़िता का आरोप है कि 21 सितंबर 2024 को सीओ और उनके आठ साथियों ने आरटीओ कार्यालय पर उसे अपहरण करने की कोशिश की। पीड़िता के चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी भाग गए। इसके बाद भी घर पर बदमाशों को भेजकर अपहरण का प्रयास किया गया।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि सीओ उसे नशीला पदार्थ देकर जान से मारने की साजिश कर चुके हैं। उसने सीओ पर उसके जेवर और 8 लाख रुपये हड़पने का भी आरोप लगाया है।

सीओ की बेटी ने भी किया था मुकदमा दर्ज

मामले में सीओ की बेटी शुभांगी वर्मा ने 3 दिसंबर 2024 को पीड़िता की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शुभांगी ने कहा था कि पीड़िता का परिवार झूठे आरोप लगाकर उनके पिता को फंसा रहा है। शुभांगी का कहना था कि महिला के पति के खिलाफ जांच के दौरान ही यह साजिश शुरू हुई थी।

सीओ का पक्ष

रिटायर्ड सीओ संजय वर्मा ने कहा है कि यह मामला झूठा है और महिला पैसे ऐंठने के लिए आरोप लगा रही है। उन्होंने दावा किया कि महिला और उसका परिवार पहले भी तीन बार लिखित में दे चुका है कि वे उन्हें नहीं पहचानते। उन्होंने यह भी बताया कि महिला ने हाईकोर्ट में भी आवेदन किया था, जो खारिज हो चुका है।

पुलिस जांच जारी

कोर्ट के आदेश पर सीओ और उनके आठ साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़