योगी सरकार की विकासपरक नीतियों के चलते गोंडा जिले के मनीपुर ग्रांट वनटांगिया गांव में पहली बार बिजली पहुंची। जानिए कैसे इस पहल से ग्रामीणों की ज़िंदगी में आई नई रौशनी।
गोंडा जिले के मनीपुर ग्रांट वनटांगिया गांव में पहली बार पहुंची बिजली, ग्रामीणों के जीवन में लौटी उम्मीद की किरण
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि उसकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर गांव, गरीब और वंचित वर्ग है। इसी क्रम में गोंडा जिले के छपिया ब्लॉक स्थित मनीपुर ग्रांट वनटांगिया गांव में वह ऐतिहासिक क्षण आया है, जब पहली बार बिजली की रोशनी वहां पहुंची। दशकों तक अंधकार में जीवन बिताने वाले लगभग 80 ग्रामीणों की जिंदगी अब नई रौशनी से जगमगाने लगी है।
2018 से शुरू हुआ बदलाव का सफर
गौरतलब है कि आज़ादी के बाद से इस वनवासी गांव ने विकास की किरण तक नहीं देखी थी। परंतु वर्ष 2018 से जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांवों के समग्र विकास के लिए विशेष अभियान शुरू किया, तभी से यह परिवर्तन संभव हो पाया। शुरुआत में सोलर लाइट्स लगाई गईं, जिससे रात के अंधेरे में जीवन कुछ सहज हुआ। और अब, विद्युत विभाग द्वारा औपचारिक रूप से बिजली कनेक्शन दिए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन
आगामी शनिवार को गांव में एक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों को औपचारिक रूप से बिजली कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। इससे न केवल घरों में रोशनी फैलेगी, बल्कि यह गांव राज्य के विकास की मुख्यधारा से भी जुड़ सकेगा।
सरकारी योजनाओं से सशक्त हुए ग्रामीण
सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अब धरातल पर दिखने लगा है। बुजुर्ग संतराम भावुक होकर कहते हैं,
“हमने कभी नहीं सोचा था कि बिजली हमारे गांव तक पहुंचेगी। अब जिंदगी सचमुच बदल गई है।”
वहीं, संजय, जिन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का घर मिला है, बताते हैं कि अब उनके बच्चे अच्छी तरह पढ़ाई कर पा रहे हैं।
एक विज़न, जो बदल रहा है भविष्य
बिजली पहुंचने से जहां एक ओर जीवन की दैनिक सुविधाएं सहज हो गई हैं, वहीं दूसरी ओर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए द्वार भी खुलने लगे हैं। मोबाइल चार्जिंग से लेकर बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई तक, अब सब कुछ सुलभ होता जा रहा है। वनटांगिया गांवों को लेकर योगी सरकार का यह दृष्टिकोण अब एक मॉडल ऑफ़ डेवलपमेंट बनता जा रहा है।
➡️चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट