Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

संविधान दिवस का भव्य आयोजन ; बाबा साहेब को श्रद्धांजलि,  स्वयं सहायता समूहों को ऋण और लाभार्थियों को आवास प्रमाणपत्र वितरित किये गए

142 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट में 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राजेश प्रसाद, को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल और जिला भाजपा अध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में इस अवसर का सीधा प्रसारण किया गया। यह प्रसारण उत्तर प्रदेश के लोक भवन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के माध्यम से हुआ, जिसे जिले के विभिन्न तहसीलों, ब्लॉकों और कार्यालयों में भी लाइव देखा गया।

बाबा साहब को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी और अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों ने संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान बाबा साहब के योगदान को स्मरण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उनका योगदान न केवल संविधान निर्माण में बल्कि समाज के पिछड़े, शोषित और वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने में भी अतुलनीय है।

स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण

इस मौके पर जिले में 201 स्वयं सहायता समूहों को 9 करोड़ 90 लाख 50 हजार रुपये का ऋण वितरित किया गया। इस अवसर पर एलडीएम अनुराग शर्मा ने समूह की महिलाओं को “लखपति दीदी योजना” की जानकारी दी और उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाने की बात कही।

मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र वितरण

कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवास लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इनमें पूजा देवी, अंजना, संतोषी, सुमित्रा और रानी देवी जैसे लाभार्थी शामिल थे।

सफाई क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए सम्मान

नगर पालिका परिषद की ओर से सफाई क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को शाल देकर सम्मानित किया गया।

संविधान की प्रस्तावना का पाठ

जिला भाजपा अध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया और संविधान दिवस के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस पूरे देश में मनाया गया और तब से हर वर्ष इसे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

अन्य अधिकारी व गणमान्य अतिथि उपस्थित

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, एलडीएम अनुराग शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और लाभार्थी उपस्थित थे।

इस आयोजन ने संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों को सशक्त रूप से उजागर किया।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़