Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 12:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

कोई गोबर से घर की लिपाई करा रहा है तो कोई रंग रोगन में मगन है..इस गांव में “राम” जो आने वाले हैं 

14 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

गोरखपुर,  कोई गोबर की लिपाई से घर को शुद्ध करने में जुटा दिखा तो कोई रंग-रोगन से दरवाजे को चमकाने में। घर-घर में साफ-सफाई को लेकर संजीदगी तो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में दिखी। पारंपरिक गीतों का अभ्यास करतीं महिलाएं माहौल की विशिष्टता का अहसास करा रही थीं।

वनटांगियां गांव जंगल तिनकोनिया नंबर-3 में यह उल्लास केवल दीपावली को लेकर नहीं था बल्कि इसकी एक दूसरी और ज्यादा महत्वपूर्ण वजह थी। उन्हें दीपावली से से ज्यादा अपने राम यानी योगी आदित्यनाथ का इंतजार था, जिनकी पहचान उनमें अपने तारणहाल के रूप में है।

गांव में ऐसी तैयारी होती दिखी, मानो घर का मुखिया त्योहार पर अपने घर लौट रहा हो। ऐसा हो भी क्यों न, सौ साल की गुमनामी और बदहाली से उन्हें निजात आखिर योगी ने ही दिलाई थी। बीते 13 साल से मुखिया की भूमिका निभाकर योगी वनटांगियों से अटूट रिश्ता जोड़ चुके हैं। अपने योगी के स्वागत को लेकर वनटांगियों की ललक इसका प्रमाण है। गांव की महिलाएं तो योगी का नाम लेते ही भावुक हो जा रहीं। उन्हें वह दिन याद आ रहे, जब उन्हें उस गांव से बाहर निकाला जा रहा था, जहां अंग्रेजों ने उनके पुरखों को बसाया था।

योगी के प्रति श्रद्धाभाव से सिर झुकाकर वह कहती नजर आ रही थीं कि योगी ही थे, जिन्होंने उन्हें गांव में रहने का हक ही नहीं दिलाया बल्कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते ही उन्हें हर वह अधिकार दिलाया, जो आमजन को मिलता है। वनटांगियों की अगुवाई करने वाले रामगणेश बड़े शान से कहते है कि महाराज जी हम लोगों के लिए उस राम की भूमिका में आये, जिन्होंने अहिल्या का उद्धार किया था।

हर घर में जलता है योगी के नाम का दीप

कुसम्ही जंगल का वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन एक ऐसा गांव है, जहां दीपोत्सव पर हर घर का एक दीया योगी बाबा के नाम से जलता है। अब तो गांव के बुजुर्ग भी जिद वाली बोलते हैं कि अगर बाबा नहीं आए तो वह दीपावली का दीया ही नहीं जलाएंगे।

80 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे सीएम

जंगल तिनकोनिया नंबर-3 में दीपावली के अवसर पर होने वाले आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को 34.55 करोड़ रुपये की लागत से 95 ग्राम पंचायतों के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों और 2.48 करोड़ रुपये की लागत से 62 ग्राम पंचायतों के लिए कामन सर्विस सेंटर की स्थापना कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह 24 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से कराए गए करीब 21.10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तरफ से पूर्वांचल विकास निधि के तहत कराए गए 1.33 करोड़ रुपये तथा त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत कराए गए 20.46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को भी जनता को समर्पित करेंगे।

तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

रविवार को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने जंगल तिकोनिया नंबर-3 में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। पंडाज सजकर तैयार हो गया। पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारी पूरे दिन गांव की साफ-सफाई में लगे रहे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं एवं उपलब्धियां प्रदर्शित करते हुए स्टॉल और प्रदर्शनी लगाने में जुटे रहे। दिवाली मनाने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिन्दू विद्यापीठ में पढ़ने वाले बच्चों के मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। उन्हें मिठाई और उपहार प्रदान करेंगे। उसके बाद वन ग्राम का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद करेंगे। उनके घर दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव की शुरूआत करेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़