Explore

Search

November 2, 2024 2:54 pm

‘ये मुझे खरीदकर ले जा रहे, प्लीज मुझे बचा लीजिए’…. अचानक कार से उतर जब युवती चिल्ला उठी फिर पढ़िए क्या हुआ ?

4 Views

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज। शहर से कुछ किलोमीटर दूर नैनी के सरगम तिराहे के पास सोमवार को दिन में कार से उतरी एक युवती ने हंगामा कर दिया। उसने कार सवार दो युवकों पर आरोप लगाया कि उसे खरीदकर ले जा रहे हैं। वहीं, कार सवार बोले कि 75 हजार रुपये लेकर युवती से शादी करवाई गई है।

मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची नैनी पुलिस सभी को थाने ले गई। रात को युवती का देवर थाने पहुंचा तो फिर दोनों पक्षों में बातचीत हुई। युवती ने कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया, जिस पर सभी को छोड़ दिया गया।

पानी पीने के बहाने कार से उतर गई थी युवती

सरगम तिराहे के पास सोमवार को दिन में अचानक एक कार से युवती उतरी। वह तेज-तेज चिल्लाने लगी कि कार सवार उसे जबरन साथ लेकर जा रहे हैं। उसने उन पर खुद को खरीदने का भी आरोप लगाया।

इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि उसकी शादी मीरजापुर में कई वर्ष पहले हो चुकी है। पति चेन्नई में काम करता है। उसका एक बच्चा भी है। यह सुनकर लोगों ने कार सवार दो युवकों को घेर लिया। इसी बीच पुलिस पहुंच गई और सभी को थाने ले गई। यहां युवती ने वहीं बात फिर से दोहराई।

कार समेत पकडे गए लोगों में एक ने कहा कि वह हाथरस का रहने वाला है। मीरजापुर के रहने वाले दो युवक और तीन युवतियों ने उससे मुलाकात की थी। उसकी शादी कराने के बदले 75 हजार रुपये भी लिए थे। रुपये देने के बाद युवती से सोमवार सुबह उसकी शादी मीरजापुर में कराई गई थी। वह उसे लेकर हाथरस जा रहा था, लेकिन जब यहां पहुंचा तो युवती ने पानी पीने की बात कही। कार रोकी गई तो वह बाहर निकलकर हंगामा करने लगी। इसके बाद पुलिस ने युवती से उसके ससुरालवालों का मोबाइल नंबर लिया और फोन कर उनको नैनी थाने पर बुलाया है।

इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह का कहना है कि रात को युवती का देवर यहां पहुंचा। दोनों पक्षों से फिर पूछताछ की गई। युवती ने किसी प्रकार की कार्रवाई से इंकार कर दिया। फिर उसे उसके देवर की सुपुर्दगी में दे दिया गया। वहीं, कार सवारों के खिलाफ कोई लिखापढ़ी न होने के कारण उनको भी छोड़ दिया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."