
प्रयागराज में दलित युवक देवी शंकर की ज़िंदा जलाकर की गई हत्या ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दलित युवक देवी शंकर की जिंदा जलाकर की गई हत्या ने प्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया है। इस वीभत्स घटना के बाद न केवल बहुजन समाज, बल्कि तमाम विपक्षी दलों ने सरकार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
क्या हुआ था 12 अप्रैल की रात?
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में 12 अप्रैल 2025 की रात करीब 10 बजे कुछ जातिवादी मानसिकता से ग्रसित गुंडे देवी शंकर को मजदूरी के बहाने घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद 13 अप्रैल की सुबह 5:30 बजे गांव के पूरब स्थित महुआ के बाग में उसकी जली हुई लाश बरामद हुई। बताया जा रहा है कि उसे पेट्रोल डालकर ज़िंदा जला दिया गया।
चंद्रशेखर आज़ाद का सरकार पर हमला
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने इस हृदयविदारक घटना को “जातिवादी नफरत से भरी सुनियोजित हत्या” करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं:
“क्या दलित होना अब उत्तर प्रदेश में गुनाह हो गया है? कहां है कानून? कहां है संविधान?” — चंद्रशेखर आज़ाद
इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद मृतक की माँ और बहनों को धमकाया गया और उन्हें भी जिंदा जलाने की चेतावनी दी गई।
सरकार से की ये मांगें
- सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने उत्तर प्रदेश सरकार से निम्नलिखित मांगें की हैं:
- दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी
- हत्या, षड्यंत्र और SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया जाए
- फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराई जाए
- पीड़ित परिवार को सरकारी सुरक्षा, समुचित मुआवज़ा और एक सदस्य को नौकरी दी जाए
- गांव में भय का वातावरण समाप्त कर दलितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
- राजनीतिक प्रतिक्रिया और सामाजिक आक्रोश
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पहले ही इस मुद्दे पर सरकार को घेर चुकी हैं। अब चंद्रशेखर आज़ाद की तीखी प्रतिक्रिया ने इस मामले को और गरमा दिया है। दूसरी ओर, जनता और सामाजिक संगठनों में इस जघन्य हत्या को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।
➡️अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट