उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की अवैध कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। तीन बुलडोजर और 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई अंजाम दी गई।
नौशाद अली की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में मंगलवार की सुबह एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली, जब प्रशासन ने धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड माने जा रहे छांगुर बाबा की अवैध कोठी पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई, जिसमें तीन बुलडोजर और 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
प्रशासन ने दी चेतावनी, फिर की कार्रवाई
इससे पहले, सोमवार को प्रशासन की ओर से कोठी पर विधिवत नोटिस चस्पा किया गया था, जिसमें बताया गया था कि यह निर्माण अवैध है और इसे गिराया जाएगा। इसके अगले ही दिन, मंगलवार की सुबह प्रशासन की टीम तीन बुलडोजरों के साथ मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।
कोठी के गेट पर लगा था ताला
जब प्रशासनिक टीम कोठी पर पहुंची, तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ मिला। स्थिति को देखते हुए अफसरों की निगरानी में ताला तोड़ा गया और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में अंदर प्रवेश किया गया।
पूरे घर की ली गई तलाशी
सूत्रों के मुताबिक, यह शंका जताई जा रही थी कि घर के अंदर किसी को जबरन बंधक बनाकर रखा गया है। इसलिए पुलिस ने घर के एक-एक कमरे की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान एसडीएम, सीओ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
कोठी छांगुर बाबा के नाम पर नहीं
जानकारी के अनुसार, यह कोठी छांगुर बाबा के नाम पर नहीं थी, लेकिन यही वह स्थान था जहां से कथित रूप से धर्मांतरण का रैकेट संचालित किया जा रहा था। इसी कारण प्रशासन ने इस संपत्ति को अवैध घोषित करते हुए गिराने की कार्यवाही शुरू की।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
इस पूरे अभियान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर PAC और अन्य सुरक्षाबल भी मौजूद रहे।