संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट के रैपुरा स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज में वन महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता, पौधरोपण और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे अभियान ने बच्चों और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
प्राकृतिक चेतना और विद्यार्थियों की सहभागिता का सुंदर संगम
दिनांक 7 जुलाई 2025 को रैपुरा रेंज अंतर्गत सरदार पटेल इंटर कॉलेज, रैपुरा में वन महोत्सव 2025 का आयोजन बड़े ही उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर हरियाली और पर्यावरणीय चेतना से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम की शुरुआत – रचनात्मकता के साथ
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्रों के बीच आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता से हुई। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण को केंद्र में रखकर अपनी रचनात्मकता को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा कुमारी मनीषा ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं कुमारी काजल और एक अन्य कुमारी मनीषा ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण एवं प्रोत्साहन
प्रतियोगिता के विजेताओं को वन क्षेत्राधिकारी श्री अपूर्व श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। उन्होंने बच्चों को पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने का संदेश भी दिया।
वृक्षारोपण: प्रकृति से जुड़ने की पहल
इसके पश्चात प्रधान रैपुरा जगदीश पटेल, प्रधान अगरहुंडा श्री प्रदीप कुमार, प्रधान बांधी श्री प्रमोद कुमार, प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार पटेल, शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहतूत, पीपल, पाकड़, सहजन, जामुन आदि पौधों को रोपित किया गया।
पौध भंडारा और वितरण कार्यक्रम
वन महोत्सव के अंतर्गत आयोजित पौध भंडारा कार्यक्रम में बच्चों को सहजन, आम, अमरूद, जामुन, अनार और शरीफा जैसे फलदार पौधे वितरित किए गए, ताकि वे पर्यावरण को हरा-भरा रखने में अपना योगदान दें।
“एक पेड़ माँ के नाम 2.0″ – भावनात्मक अपील के साथ अभियान
इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ वृक्षारोपण महाअभियान 2025 को सफल बनाने हेतु जनमानस से अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की गई। यह अभियान न केवल पौधारोपण की पहल है, बल्कि यह समाज को भावनात्मक रूप से पर्यावरण से जोड़ने का भी प्रयास है।
संदेश और संकल्प – स्वच्छ पर्यावरण की ओर
कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक एवं पॉलिथिन के उपयोग से बचने, जल स्रोतों के संरक्षण, वृक्षों की देखरेख और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संदेश प्रमुखता से दिया गया।
संगठनात्मक भूमिका और सहयोग
इस आयोजन की सफलता में रैपुरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी श्री अपूर्व श्रीवास्तव की सक्रिय भूमिका रही। उनके साथ वन दरोगा श्री रामौतार, श्री अजय यादव, सुश्री करिश्मा यादव, वन रक्षक धीरेन्द्र सिंह, शिवनारायण द्विवेदी, श्री शिवम, और बीट प्रभारी विजय मोहन सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कुशलतापूर्वक किया।
वन महोत्सव 2025 न केवल एक सरकारी औपचारिकता था, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देने वाला एक प्रेरक मंच बना। छात्रों की भागीदारी, पौधारोपण का समर्पण और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे अभियान ने कार्यक्रम को स्मरणीय बना दिया।