उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के तत्वावधान में आजमगढ़ के विहान बालिका आवासीय विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत नाट्य कला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में छात्राओं की भागीदारी और सांस्कृतिक चेतना को सराहा गया।
जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आजमगढ़ के हीरापट्टी स्थित विहान बालिका आवासीय विद्यालय (निर्माण श्रमिक) में एक सराहनीय नाट्य कला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करने वाला था, बल्कि स्वच्छता के संदेश को प्रभावी ढंग से जनमानस तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम भी साबित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम समन्वयक अरविन्द नारायण मिश्र एवं विद्यालय अधीक्षिका प्रगति सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात प्रस्तुत किए गए नाटक ने स्वच्छता और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित छात्र-छात्राओं और अतिथियों को गहरी प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में अरविन्द नारायण मिश्र जी ने दर्शकों से नाटक से संबंधित प्रश्न पूछकर सहभागिता को और भी रोचक बना दिया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के कर्मचारियों और विद्यार्थियों की सहभागिता की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की अधीक्षिका प्रगति सिंह को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात सभी गणमान्य अतिथियों, शिक्षकगणों, विद्यालय के कार्मिकों एवं छात्र-छात्राओं को जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई।
इस अवसर पर बालक विद्यालय के अधीक्षक ज्योति राय, अफरोज अहमद, राम विनय पटेल (मंच संचालक), प्रियंका सिंह, मंजू शर्मा, मीरा वर्मा, प्रभारंजन मिश्र, राजेश श्रीवास्तव, सीमा, ज्योति भारती, बंदना, सुशीला, जौहर यादव, अजय यादव एवं राधेश्याम जैसे अनेक विशिष्ट व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक सफल एवं गरिमामय बना दिया।
यह कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा, जिसकी प्रशंसा हर स्तर पर की गई।