एपीएस रेसीडेण्टियल एकेडमी, आजमगढ़ में सत्र 2025-26 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 450 छात्रों ने लिया भाग। संस्था ने शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण पर दिया विशेष जोर। पढ़ें पूरी खबर।
जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। कोकिला चेक पोस्ट स्थित एपीएस रेसीडेण्टियल एकेडमी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस परीक्षा के लिए कुल 650 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 450 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित और पूर्णतः सुव्यवस्थित वातावरण में किया गया।
सभी मूलभूत व्यवस्थाएं रही चाक-चौबंद
परीक्षा केंद्र पर निगरानी व्यवस्था, बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल सहित सभी आवश्यक सुविधाएं संस्थान प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की गई थीं। इस दौरान छात्रों और अभिभावकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।
शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण पर जोर
संस्थान के चेयरमैन शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने इस अवसर पर कहा,
“एपीएस रेसीडेण्टियल एकेडमी सिर्फ शिक्षा नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण को भी समान रूप से प्राथमिकता देती है। हमारा उद्देश्य एक ऐसे आदर्श शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना है, जहाँ विद्यार्थियों को मूल्य-आधारित शिक्षा मिले।”
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए, अभिभावकों, अध्यापकों और सहयोगी स्टाफ को आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मेधावी छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा
संस्थान के निदेशक ग्यास असद ने जानकारी दी कि एपीएस एकेडमी का उद्देश्य ऐसे मेधावी और परिश्रमी छात्रों को पहचान कर उन्हें पूरी तरह नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करना है। इसमें कोचिंग, फूडिंग, लॉजिंग सहित सभी सुविधाएं शामिल हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी बिना किसी आर्थिक बाधा के आगे बढ़ सकें।
ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा बराबरी का मंच
संस्थान के सेक्रेटरी मोहम्मद नोमान ने बताया कि,
“हमारी टीम ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की है। ग्रामीण छात्रों को भी महानगरों जैसी शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराना ही हमारा लक्ष्य है।”
जल्द घोषित होगा परीक्षा परिणाम
संस्था ने यह भी घोषणा की है कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम जल्द ही एपीएस रेसीडेण्टियल एकेडमी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।
अंत में, एपीएस एकेडमी की ओर से सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं सहयोगी टीम को इस सफल आयोजन में दिए गए अमूल्य सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।