बांदा के कस्बा कमासिन में सवर्ण आर्मी टीम द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह अचानक गमगीन माहौल में बदल गया। ब्लॉक महासचिव अभिषेक प्रताप सिंह की दुर्घटना में मृत्यु की खबर सुनते ही रंगारंग कार्यक्रम स्थगित कर शोक सभा आयोजित की गई। पढ़ें पूरी खबर।
बांदा, सवर्ण आर्मी टीम बांदा के तत्वावधान में कस्बा कमासिन के अन्नपूर्णा मैरिज हॉल (राजापुर रोड) में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में चित्रकूट और बांदा जनपद के सैकड़ों पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। हालांकि, इस समारोह के दौरान एक दुखद घटना ने माहौल को गमगीन कर दिया, जिससे रंगारंग कार्यक्रम स्थगित कर केवल बैठक आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत और श्रद्धांजलि अर्पित
इस कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। इसके साथ ही, शहीद भगत सिंह और सुखदेव सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया गया। इस दौरान, सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर देशभक्ति और सामाजिक उत्थान पर जोर दिया।
अचानक मिली दुखद खबर, माहौल हुआ गमगीन
कार्यक्रम को सवर्ण आर्मी टीम बांदा के नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष, श्री रत्नेश द्विवेदी (एडवोकेट) की अगुवाई में आगे बढ़ाया जा रहा था। लेकिन तभी, ब्लॉक महासचिव प्रतापगढ़, अभिषेक प्रताप सिंह के बाइक दुर्घटना में आकस्मिक निधन की खबर आई। यह समाचार सुनते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया और होली का रंगारंग कार्यक्रम स्थगित कर केवल बैठक आयोजित की गई।
मृत आत्मा को श्रद्धांजलि और बैठक का आयोजन
सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने दिवंगत अभिषेक प्रताप सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और एक शोक सभा का आयोजन किया। इस दौरान, सवर्ण समाज को संगठित करने और मजबूत करने पर गहन चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने संगठन की मजबूती और सामाजिक उत्थान के लिए अपने-अपने विचार साझा किए।
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
इस बैठक में सवर्ण आर्मी टीम के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
संदीप द्विवेदी (प्रदेश महासचिव), उमेश तिवारी (मंडल अध्यक्ष), अशोक पांडेय (जिला अध्यक्ष, चित्रकूट), विजय शुक्ला (जिला महासचिव, विधि प्रकोष्ठ), पुष्पेंद्र त्रिपाठी (पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष), अनिल त्रिपाठी (मंडल उपाध्यक्ष), जगत प्रसाद त्रिपाठी (जिला उपाध्यक्ष), धर्मेंद्र मिश्रा (बांदा मंडल संरक्षक), रामानुज मिश्रा (जिला महामंत्री), कौशलेंद्र सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता (ब्लॉक अध्यक्ष, कमासिन), संदीप द्विवेदी (जिला मीडिया प्रभारी), अजय शर्मा, राजीव सिंह, अतुल द्विवेदी, शिवाकांत मिश्रा, सत्यम सिंह, संजीव कुमार मिश्रा (कमासिन) एवं अन्य गणमान्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता।
कार्यक्रम का समापन
अंततः, दिवंगत साथी की याद में सभी ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और सवर्ण समाज को संगठित करने की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। गमगीन माहौल के चलते होली समारोह को स्थगित कर दिया गया और बैठक का समापन कर दिया गया।
इस आयोजन ने यह दर्शाया कि सवर्ण आर्मी समाजिक संगठन न केवल समाज को संगठित करने में अग्रसर है बल्कि अपने कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में भी पूरी तरह साथ खड़ा रहता है। दुखद घटना के बावजूद, संगठन ने एकजुटता और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।
➡️रिपोर्ट: संतोष कुमार सोनी एवं सुशील कुमार मिश्रा