Explore

Search
Close this search box.

Search

26 March 2025 6:56 pm

पीएमश्री विद्यालयों की खेल प्रतियोगिता में दिखा जोश, विजेताओं को मिला सम्मान

99 पाठकों ने अब तक पढा

उन्नाव में पीएमश्री विद्यालयों की अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता का आयोजन, जिसमें बच्चों ने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेताओं को एडीएम और बीएसए ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पढ़ें पूरी खबर!

उन्नाव। पीएमश्री योजना के तहत संचालित परिषदीय विद्यालयों की अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन ग्राउंड में हुआ। इस आयोजन में बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया, वहीं अतिथियों ने उनके उत्साह को सराहा।

प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल, सदर विधायक पंकज गुप्ता और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संगीता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। स्वागत समारोह में बच्चों ने अतिथियों को माल्यार्पण और कैप पहनाकर सम्मानित किया।

विधायकों ने दिया प्रेरणादायक संदेश

सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि खेलों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है, जो शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों के समान ही महत्वपूर्ण है। वहीं, शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने बच्चों को कड़ी मेहनत का महत्व समझाते हुए कहा कि परिश्रम से हर असंभव कार्य संभव हो सकता है।

प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी

दौड़ स्पर्धा के नतीजे

100 मीटर दौड़ (उच्च प्राथमिक स्तर, बालक वर्ग) – समर (हिलौली) विजेता बने।

50 मीटर दौड़ (प्राथमिक स्तर, बालक वर्ग) – रवि (सरोसी) ने स्वर्ण, रिहान (कर्ण) ने रजत और प्रियांशु (औरास) ने कांस्य पदक जीता।

50 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) – नैना (नवाबगंज) ने स्वर्ण, खुशी (सरोसी) ने रजत और जाह्नवी (हसनगंज) ने कांस्य पदक जीता।

कबड्डी और खो-खो के रोमांचक मुकाबले

कबड्डी (बालक वर्ग) – पुरवा विजेता रहा, जबकि हिलौली उपविजेता बनी।

कबड्डी (बालिका वर्ग) – हसनगंज की टीम ने जीत दर्ज की, जबकि सफीपुर की टीम उपविजेता रही।

खो-खो (बालक वर्ग) – पुरवा की टीम विजेता बनी, वहीं फतेहपुर 84 को दूसरा स्थान मिला।

खो-खो (बालिका वर्ग) – हसनगंज की बालिकाओं ने बाजी मारी।

विजेताओं का सम्मान समारोह

समापन सत्र के मुख्य अतिथि एडीएम सुशील कुमार गोंड और बीएसए संगीता सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, किट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में शामिल गणमान्य अतिथि

इस अवसर पर बीईओ संजय यादव, विनोद पाण्डेय, अनीता शाह, संजय शुक्ला, खेल प्रभारी मनींद्र कुमार समेत अन्य शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, PSPSA के महामंत्री प्रदीप वर्मा, जिलाध्यक्ष संजीव शंखवार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष भरत चित्रांशी, जूनियर शिक्षक संघ के संजय कन्नौजिया, कृष्ण शंकर मिश्र, राघवेंद्र सिंह, अनुपम मिश्रा, एवं व्यायाम शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार, निशा तोमर भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का कुशल संचालन

सफीपुर के शिक्षक विश्वनाथ तिवारी ने पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। इस आयोजन की जानकारी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला महामंत्री डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने दी।

यह प्रतियोगिता न केवल बच्चों के शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण रही, बल्कि इससे उनमें स्पोर्ट्समैनशिप और टीम वर्क की भावना भी विकसित हुई। ऐसे आयोजनों से बच्चों को न केवल आगे बढ़ने का मंच मिलता है, बल्कि वे भविष्य के बेहतरीन खिलाड़ी भी बन सकते हैं।

➡️ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

Leave a comment