Explore

Search
Close this search box.

Search

8 April 2025 5:04 am

कैब में वक्फ पर चर्चा कर रहे रिटायर्ड कर्नल से ड्राइवर की कहासुनी, विवाद ने लिया हिंसक रूप

159 पाठकों ने अब तक पढा

उन्नाव में कानपुर से लखनऊ जा रहे रिटायर्ड कर्नल सूर्यप्रताप सिंह पर कैब चालक वसीम ने वक्फ संशोधन कानून पर बात करने को लेकर हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

उन्नाव। सेना के सेवानिवृत्त कर्नल सूर्यप्रताप सिंह पर शनिवार देर रात उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में कैब चालक द्वारा हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। कर्नल सिंह कानपुर से लखनऊ की यात्रा पर थे और रास्ते में मोबाइल फोन पर वक्फ संशोधन कानून को लेकर किसी से चर्चा कर रहे थे।

इसी दौरान, कैब चालक वसीम ने उनकी बातचीत सुनने के बाद आक्रोश में आकर पहले गाली-गलौज की, फिर उन पर शारीरिक हमला कर दिया। इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह रही कि चालक ने कार रोककर अपने कुछ साथियों को भी मौके पर बुला लिया, जिन्होंने मिलकर कर्नल सिंह की बेरहमी से पिटाई की।

वीडियो वायरल, हालत बेहद नाज़ुक

इतना ही नहीं, घटना का एक वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया, जिसमें सेवानिवृत्त कर्नल सड़क पर लड़खड़ाते हुए एक युवक का पीछा करते दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पिटाई इतनी भीषण थी कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। समाचार एजेंसी ‘प्रेट्र’ के मुताबिक़, वीडियो में वह नशे की हालत में प्रतीत हो रहे हैं। वर्तमान में वह कानपुर के जिला सैनिक पुनर्वास कल्याण बोर्ड में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आरोपियों की तलाश जारी

दूसरी ओर, अचलगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिल चुकी है। चालक वसीम के साथ ही उसके साथी आरिफ और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

वसीम कानपुर के बेगमपुरवा इलाके का निवासी है, जबकि आरिफ के पते की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।

यह घटना केवल एक आपराधिक हमला नहीं, बल्कि समाज में बढ़ती असहिष्णुता और असहमति को सहन न करने की प्रवृत्ति को भी उजागर करती है। प्रशासन से अपेक्षा है कि वह दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करे और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए।

➡️ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment