उन्नाव के औरास व सफीपुर में शिक्षकों और ग्रामीणों ने पाकिस्तान के खिलाफ शव यात्रा और पुतला दहन कर गुस्सा जाहिर किया। जानिए कैसे बच्चों और महिलाओं ने भी आतंकवाद के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया।
ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उन्नाव(औरास)। पाकिस्तान की कायराना हरकतों से आक्रोशित ग्रामीणों और शिक्षकों ने सोमवार को एक अनूठा प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ शव यात्रा निकाली। औरास के रामपुर गढ़ौवा गांव में शिक्षकों, महिला शिक्षिकाओं और बच्चों ने मिलकर इस शव यात्रा का आयोजन किया, जिसने पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन और आक्रोशपूर्ण कर दिया।
विद्यालय से शुरू हुई शव यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण और अभिभावक सम्मिलित हुए। बच्चों और महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए गांव के हर कोने तक शव को कंधा दिया। जैसे ही यात्रा नहर चौराहे पर पहुँची, उपस्थित भीड़ ने आभासी शव को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया।
इसके बाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़ौवा की प्रधानाध्यापिका शशि देवी, प्राथमिक विद्यालय की आरती और सहयोगी शिक्षकों रमनजीत कौर, शाहे खुबा और इम्तियाज हुसैन ने आक्रोशित स्वर में शव का दहन किया। पेट्रोल छिड़ककर शव को जलाने के दौरान महिलाओं ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा किए गए इस हमले ने हमारी आत्मा को झकझोर दिया है।
उसी समय, बच्चों और ग्रामीणों ने ‘देश मांगे न्याय’ जैसे पोस्टर लहराए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। शव दहन के उपरांत, लगभग 300 ग्रामीणों ने दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। प्राथमिक विद्यालय में लौटने पर बच्चों ने 26 मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। हर छात्र के हाथ में जलती मोमबत्ती उनकी पीड़ा और आक्रोश का प्रतीक बन गई थी।
इस समूचे आयोजन का नेतृत्व शिक्षक डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने किया। वहीं, ग्राम प्रधान संतोष गुप्ता और अन्य व्यापारियों ने सरकार से कठोर कार्रवाई और शीघ्र न्याय दिलाने की माँग की।
सनहा घाट में भी फूटा आक्रोश, शिक्षकों और ग्रामीणों ने किया आतंकवाद का पुतला दहन
इसी क्रम में सफीपुर के सनहा घाट चौराहे पर पीएसपीएसए के बैनर तले एक और बड़ा प्रदर्शन हुआ। शिक्षकों और ग्रामीणों ने आतंकवाद के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाजी की और पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन के दौरान सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिलाध्यक्ष संजीव संखवार ने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवादियों का उद्देश्य विश्व शांति को नष्ट करना और निर्दोषों का जीवन प्रभावित करना है। जिला कोषाध्यक्ष अमित तिवारी ने आतंकवाद को देश की अर्थव्यवस्था, विकास और पर्यटन उद्योग के लिए घातक बताते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर ज्ञानेन्द्र कुशवाहा, आंचल, संतोषी देवी, अनूप साहू, राहुल सिंह, संजय त्यागी, अमित मिश्रा, नरेंद्र सिंह, पूजा खन्ना, सीमा, कमलदीप, सारिका, कल्पना, अर्चना, स्वाति, अमित नागी, सौरभ, सुरेंद्र, सूर्यकांत, दीपक, देवेंद्र त्रिपाठी, विवेक पाल, महेश प्रसाद, अर्पित सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित रहे।