आजमगढ़ में भारत विकास परिषद एलीट शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ। नई कार्यकारिणी ने समाजसेवा की प्रतिबद्धता जताई। समारोह में गणमान्य अतिथि व परिषद सदस्य रहे उपस्थित।
आजमगढ़ (संवाददाता: जगदम्बा उपाध्याय)। भारत विकास परिषद एलीट शाखा, आजमगढ़ का दायित्व ग्रहण समारोह सोमवार को बड़े ही गरिमामय वातावरण में श्री मंगलम हाल, सिधारी में आयोजित हुआ। समारोह की शुरुआत भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात वंदे मातरम् गीत के माध्यम से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।
नई कार्यकारिणी को सौंपा गया दायित्व
इस भव्य कार्यक्रम में रमेश अग्रवाल ने अध्यक्ष, राजेश कुमार अग्रवाल ने सचिव, शिखा अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष एवं पूजा अग्रवाल ने महिला संयोजिका (महिला सहभागिता) के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व प्रांतीय गतिविधि संयोजक संजय कुमार ने किया। वहीं, कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों को शपथ जिला समन्वयक पंकज अग्रवाल द्वारा दिलाई गई।
गणमान्य अतिथियों का उत्साहवर्धन
इस अवसर पर शाखा के संरक्षक एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई टीम सेवा कार्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।
मुख्य अतिथि संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद एक गैर-राजनीतिक सामाजिक संगठन है, जो संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के पांच मूल मंत्रों के आधार पर समाजहित में कार्य करता है। उन्होंने परिषद के सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
शाखा संयोजकों की घोषणा
समारोह के दौरान विभिन्न प्रकल्प संयोजकों की भी घोषणा की गई:
संपर्क संयोजक: सुमन बरनवाल, संस्कार संयोजक: नीरज श्रीवास्तव, सेवा संयोजक: गगन अग्रवाल, पर्यावरण संयोजक: रवी गर्ग, डाटा प्रबंधक: गौरव अग्रवाल
इनका प्रमुख उद्देश्य शाखा में सदस्यता वृद्धि, आपसी सद्भावना बढ़ाना एवं आगामी कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करना रहेगा।
स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मान
कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रकल्प प्रमुखों, नए सदस्यों तथा विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
संचालन का दायित्व शिखा अग्रवाल ने बखूबी निभाया, जबकि आभार ज्ञापन शाखा अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों एवं परिषद सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की भव्यता और अधिक बढ़ गई।