चित्रकूट में एक महिला से जमीन के नाम पर 4.30 लाख की ठगी। कई साल बाद भी न जमीन मिली, न पैसा। आरोपी की धमकियों से डरी महिला ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई।
संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट(सदर कोतवाली)। सदर कोतवाली क्षेत्र के नई दुनिया बनकट निवासी सीमा देवी पत्नी स्वर्गीय गोकुल ने जमीन के नाम पर ठगी का शिकार होने के बाद न्याय की आस में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
पीड़िता ने अपने पत्र में बताया कि गढ़ीवा निवासी मोहनलाल पुत्र नरोत्तम लाल ने उसे आवासीय भूखंड दिलाने का झांसा देकर किस्तों में कुल 4 लाख 30 हजार रुपये ले लिए थे। मोहनलाल ने वादा किया था कि जमीन का बैनामा जल्द ही सीमा देवी के नाम कर दिया जाएगा। हालांकि, कई वर्ष बीत जाने के बावजूद न तो जमीन सौंपी गई और न ही पैसे वापस किए गए।
हालात बदतर होते गए
जब सीमा देवी ने कई बार अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो शुरुआत में मोहनलाल ने समय मांगकर एक स्टांप पेपर पर लेनदेन की पुष्टि भी कर दी। लेकिन धीरे-धीरे आरोपी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। सीमा देवी के अनुसार, मोहनलाल अब न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग करता है, बल्कि जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी करता है और जान से मारने की धमकियां देने लगा है।
पुलिस प्रशासन पर भी उठे सवाल
पीड़िता ने बताया कि उसने इस पूरे मामले की शिकायत सदर कोतवाली में की थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न होने से मोहनलाल के हौसले बुलंद हो गए हैं। लगातार मिल रही धमकियों से डरी-सहमी सीमा देवी ने अब मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
अब उम्मीद किससे?
वर्तमान स्थिति में पीड़िता का यह बड़ा सवाल है कि क्या उसे न्याय मिलेगा या फिर उसे इसी तरह दर-दर भटकना पड़ेगा? प्रशासन की निष्क्रियता ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया है।