Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उन्नाव में 24वें धनुष यज्ञ महोत्सव की भव्य तैयारी, सामाजिक कार्यों के लिए सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा का सम्मान

67 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव: सामाजिक जनकल्याण सेवा समिति द्वारा आगामी 24वें धनुष यज्ञ महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। इसके साथ ही, समिति ने पुलिस विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को सम्मानित कर उनकी सराहना की। अनूप मिश्रा वर्तमान में जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष/112-ROIP प्रभारी के रूप में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात हैं।

सम्मान समारोह में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। मुख्य संरक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि अनूप मिश्रा ने न केवल पुलिस की ड्यूटी को समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा से निभाया है, बल्कि वे जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भी सक्रिय हैं। इसके अलावा, वे मिशन ग्रीन एंड क्लीन के माध्यम से उन्नाव को स्वच्छ, सुंदर, और हरा-भरा बनाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

बैठक के दौरान सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने 112 नंबर पर कभी-कभी व्यस्तता के कारण कॉल न लगने की समस्या के समाधान के लिए एक वैकल्पिक उपाय प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में आम नागरिक पुलिस कंट्रोल रूम के 9454417447 या 0515-2820368 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इन नंबरों पर सूचना देकर पुलिस को तुरंत घटना स्थल पर बुलाया जा सकता है, ताकि पुलिस आपकी सहायता कर सके।

यह बैठक सिविल लाइन स्थित मुख्य संरक्षक अनुराग अवस्थी के आवास पर संपन्न हुई, जिसमें आगामी 26 अक्टूबर को होने वाले वार्षिक समारोह और 24वें धनुष यज्ञ महोत्सव की योजना पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

 

बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी ने की और संचालन समिति महामंत्री धर्मेन्द्र सोनी ने किया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक शैलेंद्र दीक्षित, योगेंश पांडेय, सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा, ओम शंकर शुक्ल, सुरेश दिवेदी (अधिवक्ता), प्रमोद शर्मा, शैलू शर्मा (वरिष्ठ अधिवक्ता), राजू दिवेदी, आदित्य मिश्रा, शैलेंद्र पांडेय, हिमांशु, अजीत श्रीवास्तव, आयुष मिश्रा, बीना पटेल, नितेश सैनी, अतुल अवस्थी, राधे श्याम मिश्रा सहित समिति के अन्य पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सेवा और जनकल्याण के कार्यों पर जोर दिया गया और इसे एक महत्वपूर्ण सामाजिक योगदान के रूप में माना गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़