गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, जागरूक अभिभावक और प्रेरणादायक पहल बनीं बदलाव की आधारशिला
उन्नाव(औरास) – परिषदीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि के उद्देश्य से औरास ब्लॉक के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर शिक्षा की गुणवत्ता, डिजिटलाइजेशन, कायाकल्प योजनाओं तथा योग्य शिक्षकों की मेहनत को अभिभावकों के समक्ष प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
संजय शुक्ला ने गिनाईं शिक्षा विभाग की उपलब्धियां
खास बात यह रही कि खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) संजय शुक्ल ने करौंदी, रामपुर गढ़ौवा और घरघटा विद्यालयों का दौरा कर, प्रत्येक विद्यालय में अभिभावकों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने न सिर्फ शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला, बल्कि बच्चों की समस्याओं के समाधान हेतु शिक्षकों के संपर्क नंबर भी सभी को उपलब्ध कराए।
रामपुर गढ़ौवा में विद्यार्थियों को सम्मानित कर बढ़ाया उत्साह
यूपीएस रामपुर गढ़ौवा में आयोजित समारोह में प्र.अ. शशि देवी, शिक्षक रमनजीत, शाहे खुबा एवं डॉ. प्रदीप ने अधिक उपस्थिति और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल व शील्ड प्रदान की। इसी के साथ-साथ कक्षा आठ के छात्र युवराज ने विद्यालय में बिताए तीन वर्षों के अनुभव साझा कर सबका मन मोहा।
करौंदी विद्यालय में दिखी शिक्षा के प्रति जागरूकता
इसी क्रम में प्रा.वि. करौंदी में बीईओ संजय शुक्ला ने एसआरजी मुशर्रत, इम्तियाज, प्रदीप, रेखा और प्रभाकर के साथ मिलकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी यादव एवं शिक्षक विद्या सागर, मुबाशिर और संतोष ने बच्चों को पुरस्कार दिलवाकर उनका मनोबल बढ़ाया। खास बात यह रही कि यहां एक वृद्ध महिला को विद्यालय के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।
बच्चों की प्रतिभा ने लूटी महफिल
इस दौरान छात्राओं ने 75 जनपदों के नाम और देश के प्रधानमंत्रियों एवं राष्ट्रपतियों के नाम गिनाकर सबको चकित कर दिया। बीईओ ने बच्चों का नामांकन स्वयं प्रवेश पंजिका पर कराते हुए इस मुहिम को और बल प्रदान किया। शिक्षक संतोष, विद्या सागर और मुबाशिर को उनके विशेष योगदान के लिए डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया।
घरघटा विद्यालय में बैंड-बाजे और रंगारंग कार्यक्रमों से हुआ स्वागत
प्रा.वि. घरघटा में बीईओ का स्वागत पारंपरिक तिलक और बैंड-बाजे के साथ किया गया। माही, सेजल और श्रद्धा ने ‘स्कूल चलो अभियान’ पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। बीईओ संजय शुक्ला ने अभिभावकों को बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की और विद्यालय को निजी विद्यालयों से बेहतर बताते हुए निःशुल्क शिक्षा व अन्य सुविधाओं की सराहना की।
नामांकन के साथ खिंचवायी सेल्फी, स्मृति चिन्ह से हुआ सम्मान
इस कार्यक्रम के दौरान तीन श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और स्कूल चलो फ्रेम के साथ नवीन बच्चों का नामांकन कर बीईओ, शिक्षक एवं बच्चों की सहभागिता वाली सेल्फी खिंचवाई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने किया।
इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश सिंह, शिक्षक रीता कुशवाहा, अंजू, छबीनाथ, रमाकांति, शिक्षामित्र रामकली एवं चित्रा सहित ग्राम प्रधान सुधा शर्मा और एसएमसी अध्यक्ष कल्लू की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बीईओ संजय शुक्ला व अन्य शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
यह वार्षिकोत्सव केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि शिक्षा में नवचेतना जगाने वाला प्रेरणादायक प्रयास सिद्ध हुआ। ऐसे आयोजनों से न केवल अभिभावकों की भागीदारी बढ़ेगी, बल्कि विद्यालयों में नामांकन में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिलेगी।
➡️ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट