Explore

Search
Close this search box.

Search

13 April 2025 11:56 am

थाने में सजी शादी की अनोखी बारात, मोबाइल की दोस्ती बनी जीवन भर का साथ

200 पाठकों ने अब तक पढा

गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाने में हुई एक अनोखी शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। मोबाइल फोन से शुरू हुई दोस्ती, प्रेम में बदली और फिर थाने में मंडप सजाकर रचाई गई शादी। जानिए इस अनोखी प्रेम कहानी की पूरी दास्तान।

गोंडा जिले से एक अनोखी और दिलचस्प प्रेम कहानी सामने आई है, जो इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह कहानी न सिर्फ प्यार की मिसाल है, बल्कि इसमें पुलिस और ग्रामीणों की समझदारी और भावनात्मक सहयोग भी साफ नजर आता है।

मोबाइल की दोस्ती से शुरू हुई प्रेम कहानी

दरअसल, गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र निवासी राकेश और नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली रूबी के बीच करीब तीन-चार साल पहले मोबाइल फोन के माध्यम से दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती चली गई और समय के साथ दोनों के बीच प्रेम का रिश्ता बन गया। दोनों चोरी-छिपे मुलाकातें करते और एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने के सपने संजोते रहे।

जब राकेश की दूसरी जगह तय हो गई शादी

हालात ने तब नया मोड़ लिया जब राकेश की शादी कहीं और तय कर दी गई। जैसे ही रूबी को इस बात की भनक लगी, वह हताश नहीं हुई, बल्कि अपने प्रेम को पाने की ठान ली। उसने सीधे उमरी बेगमगंज थाना पहुंचकर पुलिस को अपनी पूरी कहानी बताई और न्याय की गुहार लगाई।

थाने में बैठी पंचायत, दोनों पक्षों को बुलाया गया

इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को थाने में बुलाया। आरंभ में लड़के पक्ष ने कुछ हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन जब गांव के समझदार लोगों ने बीच-बचाव किया और दोनों परिवारों को समझाया, तब सभी विवाह के लिए राजी हो गए। यह देखकर पुलिस ने भी आगे आकर विवाह की तैयारियों में हाथ बंटाया।

थाने में सजा मंडप, बाराती बने पुलिसकर्मी

फिर क्या था, थाने में ही मंडप सजाया गया और दुल्हन को पारंपरिक अंदाज़ में सजाया गया। इस अनोखी शादी में पुलिसकर्मी भी घराती और बाराती की भूमिका निभाते नजर आए। समोसे, मिठाइयों और खुशियों के साथ पूरे रीति-रिवाज़ से शादी संपन्न हुई।

इस अवसर पर थाने में एक उत्सव जैसा माहौल बन गया। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और सभी ने इस पहल की सराहना की।

शादी में प्रशासनिक और ग्रामीण प्रतिनिधियों की मौजूदगी

शादी के दौरान थाने में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय, उप निरीक्षक दयाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार, आशुतोष यादव, परमानंद, जितेंद्र, सुरेश यादव, मिथिलेश कनौजिया, आरक्षी चालक जनार्दन प्रसाद सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गजसिंहपुर गुड्डू सिंह, पूर्व प्रधान बरौली हिमांश सिंह, अमरेश कुमार और बलवंत शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह घटना यह दर्शाती है कि जब प्रेम सच्चा हो और समाज में समझदारी व सहयोग की भावना हो, तो किसी भी मुश्किल का हल निकल सकता है। गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाने में हुई यह शादी न सिर्फ प्रेम की जीत है, बल्कि पुलिस और ग्रामीणों की संवेदनशीलता की भी मिसाल है।

➡️चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

1

'समाचार दर्पण' टीम से बात करें