आर्यमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र में हिंदू नव वर्ष चेतना समिति द्वारा भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। जानें पूरी जानकारी!
आर्यमगढ़, हिंदू नव वर्ष चेतना समिति द्वारा आयोजित नव वर्ष उत्सव के अंतर्गत कल हरिऔध कला केंद्र में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 25 मार्च से चल रहे नव वर्ष समारोह की कड़ी में तीसरा महत्वपूर्ण आयोजन था, जिसमें लोक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ और मुख्य अतिथि
इस भव्य आयोजन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख श्री मिथिलेश नारायण जी ने किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रोताओं ने शानदार प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया, जिससे पूरे सभागार में तालियों की गूंज सुनाई दी।
लोक कलाकारों की प्रस्तुति ने मोहा मन
लोक कलाकारों ने अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम देर रात तक चला और अंत में आयोजन समिति ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभी सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन में कई सम्माननीय अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें –
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री दयनाथ, जिला प्रचारक श्री आशुतोष, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अरविंद जायसवाल, बड़ा गणेश मंदिर के महंत राजेश, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर अग्रवाल, अन्य गणमान्य व्यक्ति – अजय अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, गुड्डू जायसवाल, ऋत्विक जायसवाल, अरुण पाल, अजय राय गोल्डी, हरिश्चंद्र सोनकर, शशिकांत विश्वकर्मा आदि।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की सफलता और भविष्य की योजनाएं
यह आयोजन नव वर्ष के स्वागत में सामूहिक उल्लास और संस्कृति के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था। इस कार्यक्रम की सफलता ने हिंदू नव वर्ष चेतना समिति को भविष्य में और भी भव्य आयोजन करने की प्रेरणा दी।
हरिऔध कला केंद्र में हुआ यह भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपरा के गौरव को दर्शाने वाला एक अनूठा कार्यक्रम था। ऐसे आयोजन न केवल समाज को एकजुट करते हैं बल्कि नई पीढ़ी को अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का भी कार्य करते हैं।
➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की