Explore

Search
Close this search box.

Search

27 February 2025 11:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘हरिहरपुर घराना’ के कलाकारों ने सुरों से दी श्रद्धांजलि, स्व. पं. प्रमोद मिश्र की स्मृति में भव्य द्वार का उद्घाटन

44 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। हरिहरपुर संगीत घराने के प्रतिष्ठित कलाकारों ने स्वर्गीय पंडित प्रमोद मिश्र की 19वीं पुण्यतिथि पर सुरों की भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। हरिहरपुर संगीत एकेडमी में आयोजित इस कार्यक्रम में संगीत प्रेमियों, गणमान्य नागरिकों और कलाकारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

स्मृति सभा और श्रद्धांजलि कार्यक्रम

कार्यक्रम की शुरुआत हरिहरपुर संगीत एकेडमी सभागार में स्व. पं. प्रमोद मिश्र के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा (बदलापुर विधानसभा) ने स्मृति सभा में अपने विचार व्यक्त किए और हरिहरपुर संगीत घराने की वैश्विक पहचान की सराहना की।

भव्य स्मृति द्वार का उद्घाटन

इस विशेष आयोजन के दौरान स्वर्गीय पंडित प्रमोद मिश्र की स्मृति में निर्मित भव्य स्मृति द्वार का उद्घाटन किया गया। विधायक ने इसे संगीत परंपरा को सम्मान देने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कलाकारों का सम्मान और बदलापुर महोत्सव का आमंत्रण

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने हरिहरपुर घराना के सभी कलाकारों को सम्मानित किया। साथ ही, उन्होंने बदलापुर महोत्सव में कलाकारों को आमंत्रित कर उनकी प्रतिभा को एक बड़े मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर देने का आश्वासन दिया।

मातृभाषा के प्रयोग पर जोर

अपने संबोधन में विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने सभी से आग्रह किया कि वे अपनी मातृभाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करें, जिससे सांस्कृतिक और भाषाई धरोहर को संजोया जा सके।

विशिष्ट अतिथियों के विचार

विशिष्ट अतिथि राजा संतोष मिश्रा ने हरिहरपुर घराने के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह परंपरा सदैव उनके दिल में बनी रहेगी।

गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर हरिहरपुर ग्रामवासियों के साथ-साथ जनपद एवं आसपास के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, कलाकार, और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित व्यक्तियों में शामिल थे:

अखिलेश मिश्र (गुड्डू), राकेश सिंह (भाजपा), पं. अरुण पाठक (समाजसेवी, बसपा नेता), पं. वेद बाबा, वरिष्ठ पत्रकार मधुकर तिवारी (PTI), साहित्य अनुरागी डॉ. मनीषा मिश्रा, कवि सरोज, विवेक पांडेय व गांधीगीरी टीम।

लोक कलाकार गायक राजेश तिवारी, अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार राकेश तिवारी, कलाकार राजेश रंजन सपना आदि।

कार्यक्रम का संचालन और समापन

कार्यक्रम का संचालन विवेक पांडेय ने किया, जबकि पंडित आदर्श मिश्र ने समस्त उपस्थित आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

आजमगढ़ और आस पास की खबरों से अपडेट रहें समाचार दर्पण24.कॉम के साथ बने रहें

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़