Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 7:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

चिरैयाकोट में छठ महोत्सव : बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन, पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

144 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

मऊ जिले के डी.डी.एस. मैनर हायर सेकेंडरी स्कूल, चिरैयाकोट में आज छठ पर्व महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्साह और उमंग के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों में नाटक, गीत, झांकी और अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां शामिल थीं, जिन्हें बच्चों ने अपनी मेहनत और रचनात्मकता से दर्शकों के सामने पेश किया।

इस विशेष आयोजन की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डॉ. हृदय नारायण सिंह और प्रधानाचार्य श्रीमती सोना सिंह ने की। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख व्यक्ति जैसे श्री जितेंद्र यादव, श्री जवाहर यादव, श्री अरविंद कुमार सिंह, श्रीमती इंद्र कला चौबे, श्रीमती रेखा गुप्ता, और श्री संतोष कुमार सहित विद्यालय के अन्य अध्यापक और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को सम्मानित किया गया।

यह महोत्सव न केवल विद्यार्थियों के लिए एक खास अवसर रहा, बल्कि इसे देखकर उपस्थित दर्शक भी मंत्रमुग्ध हो गए।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़