Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 11:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दहल गया इलाका : 10 लोगों की मौत, सडक पर बिछी लाशें, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

258 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक ऑटो और डीसीएम ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई।
यह हादसा बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाइवे पर बुधवार को हुआ। इस दुर्घटना में छह महिलाओं और तीन बच्चों समेत कुल 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें समुचित इलाज प्रदान किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, जबकि घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुई सड़क दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है। इसमें कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे पीड़ित परिवारों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दें और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा, “हरदोई, उत्तर प्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में अपने स्वजनों को खोने वाले लोगों के प्रति मैं गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। मेरी प्रार्थना है कि घायल हुए लोग शीघ्र स्वस्थ हों।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुःख व्यक्त किया और कहा, “जनपद हरदोई में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने और घायलों को उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रदेश सरकार ने तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।

इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में पूरी तत्परता से लगा हुआ है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जा ररिपोर्ट

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़