चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा जिले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर चलाए गए एक विशेष अभियान में जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 12 घंटे के भीतर 75 वारंटधारी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन सभी अपराधियों के खिलाफ अदालत ने गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया था, जिसे गोंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर लागू किया।
इस अभियान का उद्देश्य वारंटी, गैंगस्टर, और जिला बदर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना था। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया था कि वे एक संगठित अभियान चलाकर इन अपराधियों को गिरफ्तार करें। इस निर्देश के तहत जिले के अलग-अलग थानों ने महत्वपूर्ण संख्या में गिरफ्तारियां की हैं।
गिरफ्तार किए गए वारंटधारी अभियुक्तों में, कोतवाली नगर से 10, कोतवाली देहात से 7, खरगूपुर से 14, इटियाथोक से 7, मोतीगंज से 2, छपिया से 6, खोड़ारे से 1, मनकापुर से 5, तरबगंज से 3, नवाबगंज से 5, वजीरगंज से 2, परसपुर से 1, उमरीबेगमगंज से 4, करनैलगंज से 5, कटराबाजार से 4 और कौड़िया से 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
यह अभियान पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद करेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."