Explore

Search
Close this search box.

Search

14 April 2025 1:33 pm

हनुमान जयंती पर सीपत क्षेत्र में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे, भक्ति में डूबा हर कोना

140 पाठकों ने अब तक पढा

हनुमान जयंती पर छत्तीसगढ़ के सीपत क्षेत्र में भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मंदिरों में भजन-कीर्तन, सुंदरकांड पाठ, आरती और भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

सीपत,छत्तीसगढ़। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर सीपत क्षेत्र पूरी तरह भक्ति में सराबोर रहा। सुबह से ही श्रीराम भक्त बजरंगबली जी के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर में श्रद्धालु साफ-सफाई, लिपाई-पुताई और सजावट में जुटे रहे। इसके पश्चात भक्तों ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तन और बजरंगबली जी की आरती की।

इसके साथ ही भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

मुख्य आयोजन स्थल

धनिया के सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर, थाना परिसर सीपत, नवाडीह चौक सीपत सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर दिनभर धार्मिक आयोजन चलते रहे। विशेष रूप से भजन-कीर्तन, आरती और प्रसाद वितरण का दौर देर रात तक चलता रहा, जिससे पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा और उल्लास का वातावरण बना रहा।

भक्तों की उमड़ी भीड़

इस शुभ अवसर पर श्रद्धालु परिवार सहित मंदिरों में पहुंचे और भक्ति रस में डूबे नजर आए। विभिन्न स्थानों पर आयोजित भंडारों में भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया।

➡️हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment