Explore

Search
Close this search box.

Search

27 February 2025 10:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्राचीन इच्छापूर्ति श्री गौरीशंकर मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन, भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

30 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़, महाशिवरात्रि के दूसरे दिन, सिधारी स्थित प्राचीन इच्छापूर्ति श्री गौरीशंकर मंदिर में गुरुवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। ट्रस्ट समिति के तत्वावधान में आयोजित इस भंडारे में शिव भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण कर अपना व्रत पूर्ण किया।

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

भंडारे के दौरान पूरे मंदिर परिसर में “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान करते हुए पूरे विधि-विधान से महाशिवरात्रि व्रत का समापन किया।

भक्तों की उमड़ी भीड़, व्यवस्थित तरीके से हुआ प्रसाद वितरण

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की विशाल भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि, भंडारा समिति के सदस्यों ने नियमानुसार व्यवस्थित तरीके से सभी को प्रसाद वितरित किया।

ट्रस्ट समिति के प्रमुख लोग रहे उपस्थित

भंडारे में कई प्रमुख ट्रस्ट समिति के सदस्य और समाजसेवी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी श्रीमती कुसुम लता सिंह, प्रबंधक बॉबी सिंह रेड़ा, प्रकृति सिंह, पुन्नु सिंह रेड़ा, रॉबी सिंह रेड़ा, पंडित अजय पेंयुली जी बद्रीनाथ वाले, नायक यादव, मुनीम जी जितेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र अस्थाना, विश्वजीत सिंह, नीतू सिंह, हर्षवर्धन सिंह, भूमि सिंह, बब्बन यादव, राजेश यादव, कवलधारी, रमाशंकर, बालेश्वर यादव, कामता यादव, और रामचंद्र समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

देर रात तक चला भंडारा, भक्तों ने शिव आराधना में बिताया समय

भक्तों की अपार श्रद्धा और आस्था के चलते यह भव्य आयोजन देर रात तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद शिव भक्ति में लीन होकर रात्रि जागरण भी किया।

यह भंडारा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भक्तों की आस्था और शिव प्रेम का प्रतीक भी था। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर, श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त करते हुए प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य लाभ अर्जित किया।

▶️हमारी खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़