अखिलेश यादव ने आगरा में करणी सेना के कार्यक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सपा सांसद रामजी लाल सुमन की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। भाजपा और सेना पर गंभीर आरोप लगाते हुए, उन्होंने बाबा साहब के संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराया।
अखिलेश यादव का भाजपा और करणी सेना पर हमला, बोले–
‘हमारे सांसद के अपमान पर समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी’
आगरा में राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम के चलते सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी बीच, इटावा पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए भाजपा और करणी सेना पर सीधा निशाना साधा।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा,
“अगर किसी ने रामजी लाल सुमन या समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अपमान किया, तो समाजवादी लोग उनके सम्मान की लड़ाई में साथ खड़े होंगे।”
इसके साथ ही उन्होंने करणी सेना को ‘फर्जी सेना’ करार देते हुए आरोप लगाया कि यह भाजपा समर्थित संगठन है।
भाजपा पर तीखा हमला
अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा,
“हिटलर की तरह भाजपा भी अपने कार्यकर्ताओं को वर्दी पहनाकर विरोधियों पर हमला करवा रही है। यह जो सेना दिखाई दे रही है, वह असल में भाजपा की सेना है।”
इसके अलावा, उन्होंने केंद्र सरकार पर आतंकी हमलों को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा,
“भाजपा सरकार के आने के बाद से आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है और हमारे जवान बड़ी संख्या में शहीद हुए हैं।”
पीडीए गठबंधन और बहुजन समाज की चिंता
अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को मजबूत करने की बात करते हुए कहा कि इस गठबंधन के ज़रिए 90% आबादी को साथ लेकर समाज में समानता की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि,
“जो लोग हमें कोरोना काल में वैक्सीन लगवाने को कह रहे थे, वे अब हार्ट अटैक और कैंसर के बढ़ते मामलों पर जवाब दें।”
बाबा साहब, आरक्षण और सामाजिक न्याय
अखिलेश ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संघर्ष और संविधान की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा,
“बाबा साहब ने हमें अधिकार दिलाए, लेकिन आज उन्हें छीना जा रहा है। हमारे समाज को अब भी बराबरी का मौका नहीं मिल रहा।”
उन्होंने यह भी कहा कि,
“हमारी पीढ़ियों ने भेदभाव झेला है, जहां जानवर पानी पी सकते थे, वहां हमारे लोग नहीं जा सकते थे। ये सामाजिक बुराइयाँ अब भी जीवित हैं।”
फूलन देवी और समाजवादी पार्टी की भूमिका
पूर्व मुख्यमंत्री ने फूलन देवी के संघर्षपूर्ण जीवन का ज़िक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने उनके सम्मान की रक्षा करते हुए उन्हें संसद भेजा। उन्होंने कहा,
“दुनिया में शायद ही किसी महिला ने ऐसा अत्याचार झेला हो जैसा फूलन देवी ने सहा।”
संविधान की रक्षा का संकल्प
अखिलेश यादव ने अंत में दोहराया कि समाजवादी पार्टी और पीडीए गठबंधन बाबा साहब के संविधान को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा,
“कोई कितना भी ताक़तवर हो, हम संविधान के साथ खड़े हैं और रहेंगे।”
➡️अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की