Explore

Search
Close this search box.

Search

14 April 2025 10:11 am

कट्टा तानकर 50 हजार की रंगदारी: आजमगढ़ का भकोले बना सिरदर्द

163 पाठकों ने अब तक पढा

आजमगढ़ के उकरौरा गांव में 50 हजार की रंगदारी मांगने के मामले में मुख्य आरोपी सुजीत सिंह उर्फ भकोले पर दर्ज हैं 50 से अधिक मुकदमे। न्यायालय के आदेश पर गांव में मुनादी कराई गई, आरोपी अब भी फरार।

आजमगढ़ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उकरौरा में रंगदारी मांगने के एक गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 26 मार्च 2025 की रात लगभग 12 बजे, अभियुक्त सुजीत सिंह उर्फ भकोले, अपने भाई प्रदीप सिंह और अजीत सिंह के साथ ग्राम उकरौरा निवासी जगदीश प्रजापति के घर पहुंचा। तीनों ने मिलकर पीड़ित पर कट्टा तानते हुए 50 हजार रुपए की रंगदारी की मांग की और जान से मारने की धमकी दी।

इसके पश्चात, 27 मार्च को पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 155/25, धारा 308(5), 352, 351(3), 333 BNS के तहत अभियुक्त trio के विरुद्ध कोतवाली थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी और न्यायिक कार्रवाई

29 मार्च को नामजद अभियुक्त अजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मुख्य आरोपी सुजीत सिंह उर्फ भकोले और प्रदीप सिंह लगातार पुलिस की दबिश के बावजूद फरार चल रहे थे।

आखिरकार, 11 अप्रैल 2025 को सीजीएम आजमगढ़ ने इन दोनों फरार अभियुक्तों के खिलाफ 84 B.N.S.S. के तहत वारंट जारी किया। इस आदेश के अनुपालन में, 12 अप्रैल को उपनिरीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे, उपनिरीक्षक प्रदीप बाजपेई तथा पुलिस टीम ने पूरे गांव में डुग्गी मुनादी कराई और अभियुक्तों के घर व सार्वजनिक स्थानों पर न्यायालय का आदेश चस्पा किया।

अपराधी का इतिहास

महत्वपूर्ण बात यह है कि सुजीत सिंह उर्फ भकोले एक कुख्यात अपराधी है, जिसके विरुद्ध 50 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

पुलिस अब सुजीत सिंह व प्रदीप सिंह की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि उनके बारे में कोई सूचना हो, तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं।

➡️जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment