Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

50 लाख की रंगदारी मांगने वाले युवक को आखिर कैसे पकडा गया सिर्फ 50 रुपए देकर? पढिए पूरी खबर

41 पाठकों ने अब तक पढा

 ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

फिरोजाबाद। रसूलपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सती नगर निवासी युवक के मोबाइल पर फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी बिहार निवासी बाल अपचारी (किशोर) को पुलिस ने पकड़ा है। उसके विरुद्ध पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी लिखवाई थी।

यह है पूरा मामला

सती नगर निवासी राकेश कुमार ने मंगलवार को थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनका 17 वर्षीय पुत्र 19 जनवरी को घर से गायब हो गया था। उसकी गुमशुदगी रसूलप़ुर थाने में लिखवाई गई है। इस बीच 24 जनवरी को उनके मोबाइल पर किसी ने फोन कर पांच लाख रुपये मांगा।

फोन करने वाले का कहना था कि रुपये नहीं देने पर वह जिंदा नहीं बचेगा। उनका पुत्र भी गायब है। इसलिए इस कॉल ने उनकी परेशानी बढ़ा दी। इस बीच शातिर उन्हें बार-बार फोन कर रुपये मांगता रहा।

इस बीच रसूलपुर थाने की पुलिस ने युवक के बताए मोबाइल नंबर पर राकेश से 50 रुपये भिजवा दिए। इसके बाद फोन करने वाले ने पलट कर राकेश को फोन किया और कहा कि वह पांच लाख रुपये मांग रहा है और उसने केवल 50 रुपये भेजे।

दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चलता रहा। इस बीच पुलिस और एसओजी टीम ने फोन करने वाले बाल अपचारी को उसके घर बिहार, पटना के भगवानगंज स्थित मकान से गिरफ्तार कर यहां लाई। उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है। बाल अपचारी की आयु 17 वर्ष है। इंस्पेक्टर भगवत सिंह गुर्जर ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़